देश दुनिया

COVID-19: CRPF के इस बटालियन में 122 जवान कोरोना पॉजिटिव, 150 की रिपोर्ट का इंतजार | 122 more crpf personnel found coronavirus positive in delhi mayur vihar phase 3 Battalion | nation – News in Hindi

COVID-19: CRPF के 122 जवान कोरोना पॉजिटिव, 150 जवानों की रिपोर्ट आने का इंतजार

ये जवान मयूर विहार फेज-3 में स्थित 31वीं बटालियन के सदस्य हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)

दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 स्थित CRPF की 31वीं बटालियन में 45 जवान पिछले हफ्ते कोरोना (Covid-19) से संक्रमित हो गए थे, जिनकी तादाद अब बढ़कर 122 पहुंच गई है. एहतियात के तौर पर पूरे बटालियन को क्वारंटाइन कर सबकी जांच की जा रही है.

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 37 हजार पार कर गया है. इस बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की दिल्ली स्थित बटालियन के 12 और जवान कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. ये जवान मयूर विहार फेज-3 में स्थित 31वीं बटालियन के सदस्य हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित सीआरपीएफ के जवानों की तादाद 122 पहुंच गई है. जबकि अभी 150 जवानों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को जानकारी दी है कि कुल 273 जवानों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 122 जवान टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमित जवानों का अस्पताल में इलाज हो रहा है.

इससे पहले सब-इंस्पेक्टर रैंक के 55 साल के अधिकारी की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. 26 अप्रैल को 15 सीआरपीएफ जवान पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें एक सहायक सब-इंस्पेक्टर और चार हेड कांस्टेबल उसी बटालियन के हैं. उससे दो दिन पहले 24 अप्रैल को 9 और जवान कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे.

महाराष्ट्र के मालेगांव में 40 पुलिसवाले कोरोना संक्रमितवहीं, महाराष्ट्र के मालेगांव में 40 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. खास बात ये हैं कि ये सारे पुलिस वाले शहर के कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी कर रहे थे. मालेगांव कोरोना के नए हॉटस्पॉट के तौर पर उभर रहा है. पिछले 24 घंटों में यहां 82 नए मामले सामने आए हैं. मालेगांव में अब मरीजों की कुल संख्या 258 पहुंच गई है.

देशभर में कोरोना के कितने केस?
स्वास्थ्य मंत्रालय की अभी तक की जानकारी के मुताबिक, देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37336 हो गई है. इनमें 26167 एक्टिव केस हैं. कोरोना से देशभर में अब तक 1218 लोगों की मौत हो चुकी है और 9950 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,293 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: मालेगांव में 40 पुलिसवालों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, कंटेनमेंट जोन में कर रहे थे ड्यूटी

मजदूर दिवस : लॉकडाउन में घर पहुंचने की चाहत में टूट गई जिंद

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 2, 2020, 9:31 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button