सीएम उद्धव ठाकरे के घर के दरवाजे तक पहुंचा कोरोना, तीन पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव – Corona reaches the door of CM Uddhav Thackerays house three policemen found Corona positive | nation – News in Hindi


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को हुआ कोरोना.
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11506 हो गई है. जबकि अभी तक 485 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
इससे पहले उद्धव ठाकरे के घर के बाहर चाय का स्टॉल लगाने वाले शख्स में भी कोरोना के लक्षण मिले थे. बताया जाता है कि मातोश्री में तैनात ज्यादातकर पुलिसकर्मी वहीं से चाय पिया करते थे. इसी को देखते हुए मातोश्री में तैनात सभी 130 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मातोश्री के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है और पूरे इलाके को सैनिटाइल करने का काम किया जा रहा है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1008 नए केस सामने आए हैं जबकि 26 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले एक दिन में इतने ज्यादा केस सामने नहीं आए थे. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11506 हो गई है. जबकि अभी तक 485 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस के 106 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. अभी तक कोरोना के 1879 मरीज ठीक हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र: मालेगांव में 40 पुलिसवालों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, कंटेनमेंट जोन में कर रहे थे ड्यूटीधरावी में भी हालात खराब
उधर, मुंबई के धारावी में भी कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं. अभी तक 369 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जबकि 18 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण में 20 दिन के एक बच्चे में कोविड-19 संक्रमण पाया गया है. केडीएमसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ राजू लवांगरे ने बताया कि कल्याण डोम्बिवली नगर निगम क्षेत्र में इस शिशु समेत कम से कम छह लोग संक्रमित पाये गये हैं. इस क्षेत्र में कोरोना वायरस के मामले 162 हो गये हैं जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें :-