घेराबंदी कर दो शराब व्यापारियों 43 हज़ार की शराब के साथ को धर दबोचा
दुर्ग। लॉकडाउन में सरकारी शराब दुकान बंद होने के कारण इन दिनों जिले में खूब जमकर अवैध शराबों की बिक्री ऊंचे दामों पर हो रही है। इसी को देखते हुए शराब तस्कर इधर उधर से चोरी छिपे शराब की पेटी लेजाकर ऊंचे दामों में बेचने का कार्य कर रहे है। पुलिस भी लॉकाडाउन में बारीकी से गाडिय़ों की चेकिंग कर रही है तो गाडिय़ों में छिपाकर शराब लेजाने वाले भी धड़ाधड़ पकड़ा रहे है। आज फिर दुर्ग में पदमनाथपुर पुलिस ने एक छोटा हाथी में सुपेला की ओर से मेथी के बोरा के निचे प्लास्टिक की बोरी में कई पेटी अंग्रेजी शराब को ले जाते हुए मुखबीर की सूचना पर पकड़ा। पदमनाथपुर पुलिस ने बताया कि उसे मुखबीर से सूचना मिली कि सुपेला की ओर से एक छोटा हाथी में मेथी के बोरे के नीचे प्लास्टिक की बोरी में अंग्रेजी शराब की पेटी छिपाकर दुर्ग की ओर ले जाया जा रहा है, इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने राजेन्द्र प्रसाद चौक के पास घेराबंदी करते हुए सुपेला ककी ओर से आ रही सफेद रंग की छोटा हाथी क्रमांक सीजी 07 बीआर 8251 की बारीकी से तालाशी ली गई तो इस वाहन के डाला में मेथी के बोरे भरे थे और उसके नीचे प्लास्टिक के बोरे में पांच पेटी डिस्कवरी अल्ट्रा प्रिमियम व्हीसकी अंग्रजेी शराब छिपाया गया था जिसे पुलिस ने जब्त किया। जब्त इस कुल शराब की कीमत करीब 43 हजार 2 सौ रूपये आंकी गई है। पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में शेख अब्दुल पिता शेख रमजान उम्र 26 साल पोलसायपारा निवासी दुर्ग एवं दीपक कुकरेजा पिता नानकराम कुकरेजा उम्र 30 साल सिंधी कालोनी निवासी को आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की।