देश दुनिया

रामपुर: कोरोना पोजिटिव संविदाकर्मी ने किया वीडियो वायरल, डीएम बोले- फरमाइशें पूरी नहीं होंगी- Rampur Corona Positive health worker video viral DM says will not fulfill Inexplicable desires upas | rampur – News in Hindi

रामपुर: कोरोना पोजिटिव संविदाकर्मी ने किया वीडियो वायरल, डीएम बोले- फरमाइशें पूरी नहीं होंगी

रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह

रामपुर (Rampur) के डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि जौहर यूनिवर्सिटी में एल1 सेंटर है, वहां पूरी तरह से हर जगह सीसीटीवी लगे हैं. सभी पर प्रशासन नजर रखता है. यहां भोजन की व्यवस्था तय मैन्यु के हिसाब से होती है. ये स्पष्ट करना जरूरी है कि किसी की फरमाइशें पूरी करने के लिए जिला प्रशासन बाध्य नहीं है और नहीं करेगा.

रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में कोरोना पॉजिटिव (COVID-18 Positive) स्वास्थ्य कर्मी ने एक वीडियो वायरल (Viral Video ) किया है. जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) के एल1 हॉस्पिटल में भर्ती इस कर्मी ने वीडियो में आरोप लगाया है कि यहां सहरी, इफ्तार नहीं मिल रहा इस कारण ये रोजा (Roza) नहीं रख रहा है. उधर वीडियो पर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं. मानकों का पूरा पालन किया जा रहा है. किसी की फरमाइशें पूरी नहीं होंगी.

दरअसल ये शख्स ज़िला अस्पताल में संविदा पर सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था. डालमिया अस्पताल के क्वारेंटाइन सेंटर में काम कर रहा था. कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इसे जौहर यूनिवर्सिटी के एल1 अस्पताल में भर्ती किया गया है. यहां इसने अपना वीडियो वायरल किया है. वीडियो में इसने सेंटर की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए हैं.

वीडियो में लगाए ये आरोप

वीडियो में इस शख्स ने कहा कि बीमारी अल्लाहताला देते हैं, वो ही अच्छा करते हैं, सब सही हैं देखो. अल्लाहताला से सब दुआ कर रहे हैं. मेरे लिए दुआ करना. मैं बिल्कुल फिट हूँ यार. आज का रोज़ा नही रखा, घर जाकर पूरा करूंगा. फर्जी बातें हैं यहां सहरी और इफ्तार मिलता है. कुछ भी नहीं मिलता यहां, इसी लिए रोज़ा नही रखा.वीडियो में शख्स ने दोस्तों के नाम लेते हुए कहा कि परेशान मत होना, जल्दी आऊंगा. मीडिया ने कोरोना को हऊआ बना रखा है.डीएम बोले- फरमाइशें पूरी करने के लिए जिला प्रशासन बाध्य नहीं 

उधर इस वायरल वीडियो पर डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत जांच में ये शख्स पॉजिटिव निकला है. इसके वीडियो की जांच भी कराई गई है. जौहर यूनिवर्सिटी में एल1 सेंटर है, वहां पूरी तरह से हर जगह सीसीटीवी लगे हैं. सभी पर प्रशासन नजर रखता है. यहां भोजन की व्यवस्था तय मैन्यु के हिसाब से होती है. इसमें सारी व्ययवस्थाएं दी जा रही हैं. डीएम ने कहा कि ये स्पष्ट करना जरूरी है कि किसी की फरमाइशें पूरी करने के लिए जिला प्रशासन बाध्य नहीं है और नहीं करेगा.

व्यक्ति द्वारा शुरू से ही स्वास्थ्य टीम को सहयोग नहीं किया गया: डीएम

डीएम ने कहा कि इस व्यक्ति द्वारा शुरू से ही स्वास्थ्य टीम को सहयोग नहीं किया गया. पहले जानकारियां छिपाई गईं. इसने कोरोना बीमारी का मजाक बनाया. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पुलिस को सूचित कर दिया गया है. उचित कार्रवाई की जा रही है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग में चूंकि ये संविदा कर्मी है तो विभाग स्तर से भी कार्रवाई की जा रही है. डीएम ने कहा कि हमारे क्वारेंटाइन सेंटर को लेकर लोगों को किसी भी अफवाह में आने की आवश्यकता नहीं है. वहां सारी व्यवस्थाएं तय प्रोटोकॉल और तय मैन्यु के हिसाब से हैं.

इनपुट: विशाल सक्सेना

ये भी पढ़ें:

यूपी में गृह मंत्रालय के निर्देशों का अक्षरशः पालन हो: मुख्य सचिव

जालौन: महाराष्ट्र से आ रहे 1200 मजदूरों को पुलिस ने रोका, विरोध में नारेबाजी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रामपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 2, 2020, 7:43 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button