देश दुनिया

COVID-19: यूपी के इन 44 जिलों में बनी हैं अस्थाई जेल, कुल 427 कैद, 189 विदेशी नागरिक शामिल- COVID19 Temporary Jail in 44 districts of UP total 427 imprisoned 189 foreign citizens uprm upas | agra – News in Hindi

लखनऊ. कोरोना वायरस (COVID-19) के खिलाफ जंग में पूरा यूपी लॉक डाउन है. प्रदेश में लॉकडाउन उल्लंघन के साथ ही संक्रमण फैलाने के आरोप में तमाम लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इनके लिए प्रदेश के 44 जिलों में अस्थाई जेलें (Temporary Jails) बनाई गई हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में इन अस्थाई जेलों का निर्माण किया गया है.

यहां कुल 427 लोग बंद हैं. इनमें 189 विदेशी नागरिक शामिल हैं. ये तजाकिस्तान, किर्गिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, थाइलैंड, मलेशिया, सूडान, नेपाल, सऊदी अरब, फ्रांस, फिलिस्तीन, सीरिया, माली, मोरक्को के जमाती हैं, जो जेलों में बंद हैं. इनमें सहारनपुर की अस्थाई जेल में सबसे ज्यादा 66 विदेशी कैदी बंद हैं.

बता दें 25 अप्रैल तक प्रदेश में कुल 34 अस्थाई जेल बनाई गई थीं. उस समय तक 156 विदेशी लोगों के साथ कुल 288 आरोपी रखे गए थे. विदेशी बंदियों पर टूरिस्ट वीज़ा पर जमाती गतिविधियों में शामिल होने और लॉक डाउन तोड़ने और एपेडेमिक एक्ट उल्लंघन का आरोप है.

यूपी के इन जिलों में बनी हैं अस्थाई जेललखनऊ, बिजनौर, जौनपुर, सुल्तानपुर, सहारनपुर, भदोही, बुलंदशहर, प्रयागराज, सीतापुर, मुरादाबाद, मेरठ, कानपुर नगर, बहराइच, मथुरा, प्रतापगढ़, आगरा, मथुरा, प्रतापगढ़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, उन्नाव, खीरी, हरदोई, फतेहपुर, हमीरपुर, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, बाराबंकी, वाराणसी, बागपत, पीलीभीत, कन्नौज, बांदा, झांसी, ललितपुर, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, हापुड़, रायबरेली, फिरोजाबाद.

ये भी पढ़ें:

UP के 19 जिले रेड जोन, 36 ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में हैं ये जिले, देखें लिस्ट

सीएम योगी देंगे 30 लाख श्रमिकों को 1000-1000 रुपए भरण-पोषण भत्ते का उपहार



Source link

Related Articles

Back to top button