आज से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से फंसे मजदूरों और लोगों को घर भेजेगा रेलवे | MHA approves special trains indian railways runs shramik special trains for stranded people covid 19 | nation – News in Hindi

इस फैसले के तहत शुक्रवार को लिंगमपल्ली से हटिया, अलूवा से भुवनेश्वर, नासिक से लखनऊ, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना और कोलकाता से हटिया तक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.
Special trains for migrant workers, tourists, students and other persons planned to run today from Lingampalli to Hatia, Aluva to Bhubaneswar, Nasik to Lucknow, Nasik to Bhopal, Jaipur to Patna and Kota to Hatia: Ministry of Railways https://t.co/rrIQXVQSgO
— ANI (@ANI) May 1, 2020
गृह मंत्रालय की ओर से 1 मई को जारी आदेश में कहा गया है रेल मंत्रालय इसके लिए नोडल अफसर की नियुक्ति करेगा. रेलवे के अनुसार यात्रा से पहले लोगों की मेडिकल जांच की जाएगी. जो लोग ठीक पाए जाएंगे, वे ही यात्रा कर पाएंगे. इन लोगों को रेलवे स्टेशन लाने के लिए राज्य सरकारें सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करते हुए सैनिटाइज की गई बसों का इस्तेमाल करेंगी.
रेलवे ने साफ किया है कि हर यात्रा को मास्क से चेहरा ढकना आवश्यक होगा. इसके साथ ही उनके खानपान की व्यवस्था उन्हें भेजने वाली राज्य सरकार स्टेशन पर करेगी. लंबी यात्रा के दौरान रेलवे यात्रियों को एक बार का खाना मुहैया कराएगी.
गंतव्य स्थान पहुंचने के बाद संबंधित राज्य सरकार यात्री की स्क्रीनिंग और उनके आगे की यात्रा तय करेगी.
Ministry of Home Affairs allows the movement of migrant workers, tourists, students and other persons stranded at different places, by special trains. pic.twitter.com/cYFRCvTBLj
— ANI (@ANI) May 1, 2020
यह नोडल अफसर लोगों की आवाजाही को लेकर राज्य सरकारों से संपर्क में रहेंगे. रेल मंत्रालय टिकट की बिक्री और ट्रेनों, प्लेटफॉर्म व स्टेशनों के सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना वायरस से बचने के अन्य सुरक्षा उपाय के लिए गाइडलाइंस जारी कर सकता है.
तेलंगाना से झारखंड के लिए चली पहली ट्रेन
प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए तेलंगाना में लिंगमपल्ली (Lingampalli) से झारखंड के हटिया तक (Hatia (Jharkhand) 1200 प्रवासियों को ले जाने वाली पहली ट्रेन शुक्रवार सुबह 4:50 बजे चली. 24 कोच की ट्रेन आज रात 11 बजे झारखंड के हटिया पहुंचेगी. दिशानिर्देशों के अनुसार क्वारंटाइन सहित सभी उचित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा. लिंगमपल्ली (हैदराबाद) से हटिया (झारखंड) तक जो विशेष ट्रेन चलाई गई वो तेलंगाना सरकार के अनुरोध पर और रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार चलाई गई है.
बता दें कि इससे पहले गृह मंत्रालय ने फंसे लोगों को घर भेजने के लिए बसों के इस्तेमाल के लिए कहा था. लेकिन इसका कुछ राज्यों ने विरोध किया था और कहा था कि लोगों को भेजने कि लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएं.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता रेड जोन में, 4 मई के बाद भी जारी रहेगी सख्ती