राहत पैकेज तैयार करने के बाद अब सरकार कर रही है इकॉनमी को दुरुस्त करने की तैयारी, बनाया ये खास प्लान – government has prepared an immediate relief package to deal with Corona plan to increase domestic and foreign investment | business – News in Hindi


राहत पैकेज के बाद अब सरकार कर रही इकॉनमी को दुरुस्त करने की तैयारी बनाया प्लान
कोरोना से निपटने के लिए एक तरफ सरकार ने तत्काल राहत पैकेज तैयार (Relief Package) कर लिया है तो दूसरी तरफ लॉन्ग टर्म में घरेलू और विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए बड़े कदम उठाने की भी तैयारी है.
माइनिंग सेक्टर में कामकाज अंतरराष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए
दूसरी बैठक का मुख्य मुद्दा कोल, माइनिंग सेक्टर का विकास था. इसमें कोल, माइनिंग में निवेश बढ़ाने की रणनीति बनी. PM ने कहा कि इंपोर्ट की जगह घरेलू कोयले का इस्तेमाल होना चाहिए. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अतिरिक्त ब्लॉक की निलामी जल्द की जाएगी. निलामी की प्रक्रिया ज्यादा आकर्षक और पारदर्शी होगी. PM ने देश को मिनरल क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि माइनिंग सेक्टर में कामकाज अंतरराष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने इसके लिए एक्शन प्लान बनाने के लिए भी कहा.
ये भी पढ़ें:- आज से बदल गए हैं बैंक, रेलवे, PF, रसोई गैस से जुड़े कई नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना होगा असर?डिफेंस और एक्सपोर्ट सेक्टर को मजबूत बनाना
तीसरी बैठक का मुख्य मुद्दा डिफेंस और एक्सपोर्ट सेक्टर को मजबूत बनाना था. इस बैठक में डिफेंस और एरोस्पेस में आत्मनिर्भर बनने की रणनीति पर चर्चा हुई और डिफेंस सेक्टर में एक्सपोर्ट बढ़ाने पर जोर दिया गया. इस बैठक में डिफेंस सेक्टर में निवेश के लिए रिफॉर्म पर जोर दिया गया. इस बैठक में ऑफसेट और प्रॉक्योरमेंट पॉलिसी पर भी चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें:- लॉकडाउन में अगर समय से पहले तुड़वाई एफडी तो होगा बड़ा नुकसान, जानिए इससे जुड़े सवालों के जवाब
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 4:58 PM IST