कर्नाटक में कोरोना वायरस के 11 नए मामले, कुल 576 संक्रमितों का आंकड़ा- 11 new corona virus cases confirmed in Karnataka, total number 576 | nation – News in Hindi
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 11 नए मामलों की पुष्टि (प्रतीकात्मक तस्वीर)
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 576 पहु्ंच गई. नए 11 मामलों में से तीन संक्रमित व्यक्ति ऐसे हैं जो मुंबई गए थे. पांच लोग कोविड-19 (Covid-19) के मरीजों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं.
बाकी तीन लोग बेलगावी के रायबाग से हैं. उन तक यह वायरस इससे संक्रमित लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों के माध्यम से पहुंचा. मध्याह्न तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार दोपहर तक राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए. इनमें सात पुरूष और चार महिलाएं हैं. आठ मामले सिर्फ मांड्या जिले से हैं.
राज्य में कुल 576 संक्रमित
इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 576 हो गयी है. इनमें स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पा चुके 235 लोगों के साथ साथ वे 22 लोग भी शामिल हैं जिनकी मौत हो चुकी है. बाकी तीन लोग बेलगावी के रायबाग से हैं. उन तक यह वायरस इससे संक्रमित लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों के माध्यम से पहुंचा.ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन के कारण अंडमान में फंसे लोगों को निकालने के लिए चलाया जाएगा विशेष पोत
‘रेड जोन’ पर बंगाल और केंद्र में ठनी, मुख्य स्वास्थ्य सचिव ने लिखा पत्र
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 6:29 PM IST