देश दुनिया

देश का ऐसा जू जहां जानवरों को ऑनलाइन ले सकते हैं गोद, किंग कोबरा की कीमत 3500 प्रति वर्ष | Lockdown Bengaluru zoo animals can be adopted | nation – News in Hindi

देश का ऐसा जू जहां जानवरों को ऑनलाइन ले सकते हैं गोद, किंग कोबरा की कीमत 3500

बेंगलुरु के इस चिड़ियाघर से 3500 रुपये प्रति वर्ष आप गोद ले सकते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

चिड़ियाघर (Zoo) के अधिकारियों ने बताया, किंग कोबरा (King Cobra) और इंडियन रॉक पाइथन को 3,500 रुपये प्रतिवर्ष की दर से गोद लिया जा सकता है.

बेंगलुरु. वन्यजीव संरक्षण में रुचि रखने वालों के लिए बेंगलुरु के बनेरघट्टा जैव उद्यान (बीबीपी) ने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान एक अनोखी पहल करते हुए चिड़ियाघर (Zoo) के जानवरों को गोद लेने का अवसर प्रदान करने का कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम के जरिए बीबीपी के जानवरों को गोद लिया जा सकता है.

चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया, ‘जानवरों को गोद लेकर आपको उनके भोजन और चिकित्सा पर होने वाले खर्च में सहयोग करने का अवसर मिल सकता है. इस कार्यक्रम के द्वारा जानवरों को गोद लेने पर 80जी के तहत आयकर में छूट मिलने का प्रावधान है. 21 हाथियों को ऑनलाइन गोद लिया जा सकता है.’

किंग कोबरा या रॉक पाइथन को 3500 रुपये प्रति वर्ष ले सकते हैं गोद

गोद लेने की राशि के हिसाब से चिड़ियाघर में प्रवेश पर गिफ्ट वाउचर और बोर्ड पर गोद लेने वालों के नाम लिखे जाने का भी प्रावधान किया गया है. बीबीपी ने गोद लिए जा सकने वाले जानवरों का सूची बनाई है. किंग कोबरा और इंडियन रॉक पाइथन को 3,500 रुपये प्रतिवर्ष की दर से गोद लिया जा सकता है.बंदर और बिल्ली भी मौजूद

जंगली बिल्ली और असमी बंदर को पांच हजार रुपये प्रतिवर्ष की दर से गोद लिया जा सकता है. इसी प्रकार दरियाई घोड़ा, बाघ और जिराफ समेत अन्य जानवरों को गोद लेने की वार्षिक दर तय की गई है. सरकार द्वारा संचालित बीबीपी के कार्यकारी निदेशक वनश्री विपिन सिंह ने शुक्रवार को कहा, “गोद लेने के इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल लाभ अर्जित करना नहीं है बल्कि जागरूकता पैदा करना और संरक्षण कार्यों से जुड़े लोगों से संपर्क साधना है.’

ये भी पढ़ें-  लॉकडाउन 3.0: 10 से कम या 65 से ज्यादा उम्र है तो घर में रहने की सलाह 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 1, 2020, 11:15 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button