देश दुनिया

recovering Covid-19 priyanka gandhi wrote letter to dr tausi who donated plasma ash | कोरोना से ठीक होने के बाद प्लाज्मा दान करने वाले डॉक्टर को प्रियंका ने दी बधाई, खत लिखकर कहा… | lifestyle – News in Hindi

कोरोना से ठीक होने के बाद प्लाज्मा दान करने वाले डॉक्टर को प्रियंका ने दी बधाई, खत लिखकर कहा...

प्रियंका गांधी ने कोरोना वायरस से ठीक हुए डॉक्टर को खत लिखा है,

कोरोना संक्रमण के मरीजों का इलाज करते हुए डॉ. तौसीफ संक्रमित हो गए थे. अब ठीक होने के बाद उन्होंने बाकि रोगियों के लिए आपना प्लाज्मा डोनेट किया है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने प्लाज्मा दान करने वाले किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेजिडेंट डॉक्टर तौसीफ खान को पत्र लिखकर बधाई दी है. कोरोना संक्रमण (COVID-19) के मरीजों का इलाज करते हुए डॉ. तौसीफ संक्रमित हो गए थे. अब ठीक होने के बाद उन्होंने बाकि रोगियों के लिए आपना प्लाज्मा डोनेट किया है.

प्रियंका ने खत में लिखी ये खास बात

डॉक्टर द्वारा उठाए गए इस सरहानीय कदम के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने खत लिखकर उनकी तारीफ की. इस खत में प्रियंका गांधी ने लिखा, ‘प्रिय डॉ. तौसीफ जी (Doctor Tausif Khan), कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए आप द्वारा दान किए गए प्लाज्मा से इस महामारी से संक्रमित मरीजों की जिंदगी बचाने में काफी मदद मिलेगी. आपके प्रति मेरे मन में सम्मान तब और ज्यादा बढ़ गया जब मुझे पता चला कि आप कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने के दौरान संक्रमित हुए थे.’

बाकि के लोग भी होंगे प्रेरितआगे अपने खत में प्रियंका गांधी ने लिखा, आपके द्वारा की गई इस पहले के बाद कोरोना से ठीक हुए अन्य मरीजों को भी दूसरों को प्लाज्मा देने की प्रेरणा मिलेगी. आपकी भावना को सलाम’

प्रियंका गांधी ने बढ़ाया उत्साह

वहीं, प्रियंका गांधी के खत पर बातचीत करते हुए तौसीफ ने न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा से कहा, उनके खत ने मेरा उत्साह बढ़ाया है. अगर, अन्य मरीजों को जरूरत हुई तो मैं फिर से प्लाज्मा दान करने के लिए तैयार हूं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लाइफ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 1, 2020, 8:58 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button