ट्रक मलिक संघ कवर्धा के द्वारा ग्राम पंचायत दलदली में निःशुल्क राशन सामग्री वितरण किया
कवर्धा कोरोना वायरस के संक्रमण एवं लॉकडाउन के चलते ग्रामीणों को बेहद परेसानीयों का सामना करना पड़ रहा है
और खास कर वनांचल के ग्रामीण इलाके में छोटे छोटे दुकान और लंबी दूरी के कारण लोगों को उनके जरूरत के लिए राशन सामग्री नही मिल पा रहा है
इसी को देखते हुए ग्राम पंचायत दलदली के आश्रित ग्रामों में कवर्धा ट्रक मालिक संघ के द्वारा आज ग्राम पंचायत दलदली के समस्त ग्रामवासियों को निःशुल्क राशन सामग्री वितरण किया गया
ग्राम पंचायत दलदली के सरपंच के बताये अनुसार ग्राम पंचायत दलदली में समस्त ग्रामवासी को कवर्धा ट्रक मालिक संघ के द्वारा आज निःशुल्क राशन सामग्री वितरण किया गया
जिसमें संपूर्ण ट्रक मालिक संघ कवर्धा को दलदली के समस्त ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया
हीरामणि ग्वाला सरपंच ग्राम पंचायत दलदली
विज्ञापन एवं समाचार के लिए संपर्क करें
09111212085