देश दुनिया

Lockdown 3.0: इस जोन में मिली कैब चलने की इज्जाजत, लेकिन गाड़ी में बैठने की रखी गयी है ये शर्त – ORANGE ZONES Activities allowed taxis cab aggregators with 1 driver and 1 passenger only | business – News in Hindi

Lockdown 3.0: इस जोन में मिली कैब चलने की इज्जाजत, लेकिन गाड़ी में बैठने की रखी गयी है ये शर्त

Lockdown 3.0: इस जोन में मिली कैब चलने की इज्जत, गाड़ी में बैठने की रखी शर्त

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को 2 सप्ताह और बढ़ा दिया गया है. यानी 17 मई तक देश में लॉकडाउन रहेगा. ऑरेंज जोन में टैक्सीयों को चलने की मंजूरी दी गई है. इसमें शर्त ये है की एक गाड़ी में 1 चालक और 1 यात्री ही हो सकता है. क्योंकि सोशल डिस्टेंशिंग के नियम पहले की तरह जारी रहेंगे.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को 2 सप्ताह और बढ़ा दिया गया है. यानी 17 मई तक देश में लॉकडाउन रहेगा. बता दें कि 40 दिनों का लॉकडाउन 3 मई को पूरा हो रहा था. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है. लॉकडाउन का काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही ज्यादातर लोगों के मन में इस तरह के सवाल हैं कि उनके यहां 3 मई के बाद बंदिशों में छूट मिलेगी या नहीं. हालांकि, इस बार ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में शर्तों के साथ कुछ छूट भी दी जाएगी. बता दें कि ऑरेंज जोन में टैक्सीयों को चलने की मंजूरी दी गई है. इसमें शर्त ये है की एक गाड़ी में 1 चालक और 1 यात्री ही हो सकता है. क्योंकि सोशल डिस्टेंशिंग के नियम पहले की तरह जारी रहेंगे.

ग्रीन जोन में मिलेगी ये छूट
देश के 319 जिले ग्रीन जोन में हैं. इन जिलों को 3 मई को खत्‍म हो रहे लॉकडाउन पार्ट-टू के बाद छूट दी जा सकती है. सरकार पहले ही फैक्ट्रियां और दुकानें खोलने को लेकर गाइडलाइंस जारी कर चुकी है. हालांकि आखिरी फैसला राज्‍य सरकारों पर छोड़ा जा सकता है. यहां पर सोशल डिस्‍टेंसिंग फॉलो करना अनिवार्य होगा.

24 मार्च से शुरू हुआ था लॉकडाउन
पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसके बाद 14 अप्रैल से इसे 17 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया था. यह तीसरे फेज में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन की घोषणा से पहले पीएम मोदी की अपील पर देशभर में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया था.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 1, 2020, 7:47 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button