छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना वारियर्स को ईडी दुबे ने किया सम्मानित

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास केन्द्र में गत दिवस संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे ने हॉस्टल क्रमाँक-3 के कोरोना वारियर्स रोहित ठाकुर एवं श्रीमती अहिमत बाई को सम्मानित किया तथा अक्षयपात्र से खरीदे गए एक महीने का राशन किट भी प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 से बचाव हेतु मानव संसाधन विकास केन्द्र के हॉस्टल क्रमांँक-3 जो इस्पात नगरी के टाउनशिप के सेक्टर-3 में स्थित है। इस हॉस्टल को जिला चिकित्सा विभाग, दुर्ग के सहयोग से क्वारेंटाइन केन्द्र बनाया गया है।
इस क्वारेंटाइन केन्द्र में सेल-बीएसपी के कोरोना वारियर्स दिन-रात देखभाल कर रहे हैं तथा साफ-सफाई के कार्य को भी पूरी कर्मठता एवं सर्मपण भाव से निरंतर निभा रहे हैैं। इस कार्य को दो ठेका श्रमिकों व कोरोना वायरस से बचाव हेतु जुड़े कर्मवीर श्री रोहित ठाकुर एवं श्रीमती अहिमत बाई बखूबी अंजाम दे रहे हैं।
इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे ने इन कोरोना वारियर्स के समर्पित कार्य व भरपूर मेहनत की सराहना की और इस संकट की घड़ी में देशसेवा में उनके महत्वपूर्ण योगदान को प्रशंसनीय बताया। संयंत्र के मानव संसाधन विकास केन्द्र के कर्मचारी श्री हेम कुमार, जो हॉस्टल क्रमाँक-3 में कार्यरत् हैं, की देखरेख में इस क्वारेंटाइन केन्द्र की सतत निगरानी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button