हुसैनिया यंग कमेटी कर रही है सराहनीय कार्य

गरीबों और जरूरतमंदों को बांट रहे है सूखा राशन
भिलाई। कोरोना वायरस के बढते प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा लॉकडाउन का निर्णय कोरोना वायरस को रोकथाम के लिए एक सराहनीय कदम है। एक ओर सरकार बीपीएल कार्डधारियों को दो माह का राशन मुफ्त मुहैया करा रही है, लेकिन अन्य राज्यों एवं जिलों से आये दिहाड़ी एवं रोजकमाने खाने वाले वेतनभोगियों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। राज्य और केन्द्र सरकारों के अथक प्रयास के बावजूद सरकार और सरकार के नुमाइंदे उनतक नही पहुंच पा रहें है। मानवता को सर्वोपरि रखते हुए स्टेशन मड़ौदा स्थित हुसैनिया यंग कमेटी के लोगों द्वारा मड़ौदा, रिसाली, उतई, नेवई, क्षेत्र के ऐसे लगभग 250 से अधिक उन गरीब परिवारों तक चावल, आटा, दाल, शक्कर, तेल,नमक मसाले, सहित अन्य सूखा राशन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, जिनके पास इस लॉकडान में खाने के लिए राशन नही है। इस कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि वे लॉकडाउन खुलने तक प्रतिदिन अधिक से अधिक ऐसे गरीब, मजदूरों,जरूरतमंदों को सूखा राशन पहुंचायेगी। कमेटी ने की लोगों से अपील
हुसैनिया यंग कमेटी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के इस महामारी के कारण लॉकडाउन से उत्पन्न हुऐ इस संकट के दौर में जो भी सक्षम लोग है वे स्वयं स्वेच्छनुसार राशन कीट बनाकर अपने घरों के आस पास रह रहे मजदूर, विधवाओं, गरीब और जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाकर समाज और राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक होने का कत्र्तब्य निभाये। वहीं उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी अनुरोध किया है कि रमजान का महिना चालू हो गया है, लोग रोजे रख रहे हैं। इस रमजान में दिये जाने वाले जकात फितरा को हमारे या इस प्रकार के अन्य संस्थाओं के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा सकते हैं।