कार खरीदने के नाम पर 20 लाख का लोन लेकर सेंट्रल बैंक को लगाया चूना, एक गिरफ्तार
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- स्कोडा कार खरीदने के लिए सेंट्रल बैंक में फर्जी दस्तावेज के जरिए 20 लाख रुपये का लोन लेकर ठगी करने वाले बी-2/16 उदया सोसायटी, टाटीबंध निवासी कैलाश कुमार सचदेव (42) को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में उसकी पत्नी, जमानतदार समेत यस बैंक के कर्मचारी के खिलाफ गंज पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया फाफाडीह शाखा के सहायक महाप्रबंधक कल्लराम यादव ने गंज थाने में शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी कैलाश सचदेव एवं उसकी पत्नी श्रीमती जसमीत सचदेव ने एक स्कोडा कार खरीदने के लिए बैंक से लोन लेने 28 जून, 2014 को फर्जी दस्तावेज के साथ आवेदन दिया था। बैंक ने 30 जून, 2014 को कुल 20 लाख रुपये का कार लोन स्वीकृत किया। आरोपी ने कोटेशन में दर्शाए गए अधिकृत डीलर, स्पीड ऑटोमोबाइल्स रिंग रोड नंबर दो गोंदवारा रोड के नाम पर यस बैंक के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से पूरा पैसा हस्तांरित कर दिया। लोन स्वीकृति के दौरान लोकेश चौबे ने अपनी गारंटी भी दी थी। बैंक ने जब वाहन के रजिस्ट्रेशन का कागज जमा करने कहा तो कैलाश टालने लगा। शंका होन पर बैंक कर्मी अधिकृत कार डीलर के पते पर गए तो वहां कोई भी एजेंसी नहीं पाई गई और यस बैंक का खाता भी बंद पाया। यस बैंक ने डीलर के संबंध में भी कोई जानकारी नहीं दी। तब खुलासा हुआ कि यस बैंक के कर्मचारियों से मिलीभगत कर आरोपी ने फर्जी ऑटोमोबाइल कंपनी के नाम से यस बैंक में खाता खुलवाकर लोन की रकम हस्तांतरित कर बैंक को चूना लगाया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117