COVID-19 वॉरियर्स के सम्मान में भारतीय वायुसेना एयरक्राफ्ट से बरसाएगी फूल: CDS जनरल बिपिन रावत । India Air Force flypast the aircraft will be showering flower petals at some places Chief of Defence Staff General Bipin Rawat | nation – News in Hindi
तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ CDS जनरल बिपिन रावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया (News18)
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ शाम 6 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं.
इसे लेकर उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी विशेष गतिविधियां हैं, जिनका गवाह राष्ट्र को बनना चाहिए. एयर फोर्स श्रीनगर से त्रिवेंद्रम तक का फ्लाईपास्ट करेगी और ऐसा ही एक और फ्लाईपास्ट असम के डिब्रूगढ़ से गुजरात के कच्छ तक होगा. इसमें ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट दोनों ही शामिल होंगे.
CDS बिपिन रावत ने कहा है कि हम सैन्य बल की ओर से सभी COVID-19 योद्धाओं, डॉक्टरों, नर्सों, सफाई कर्मचारियों, पुलिस, होम गार्ड, डिलिवरी ब्वॉय और मीडिया के लोगों का शुक्रिया करना चाहते हैं, जो हम तक सरकार के संदेश पहुंचा रहे हैं कि हम कैसे इस कठिन समय में अपने जीवन को चलाएं.
बिपिन रावत ने यह भी कहा कि भारतीय सेना अपनी ओर से देश के लगभग हर जिले में कुछ COVID अस्पतालों के बाहर माउंटेन बैंड (एक तरह के बैंड) का प्रदर्शन करेगी. सशस्त्र बल भी हमारे पुलिस बलों के समर्थन में 3 मई को पुलिस स्मारक पर शंखनाद करेंगे.चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ शाम 6 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं.
इससे पहले पीएमओ ने बताया है कि इससे पहले प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक बैठक में यह फैसला किया गया कि भारतीय एयर स्पेस का इस तरस से इस्तेमाल किया जाएगा कि उड़ान का समय कम हो सके और इससे जनता को फायदा हो और विमानन कंपनियों की सैन्य मामलों के विभाग के साथ किए जा रहे ऑपरेशनों की लागत में कमी आए.
यह भी पढ़ें: सरकार ने दिए 60,884 वेंटिलेटर और 2.22 करोड़ PPE के ऑर्डर, जानें 10 खास बातें
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 6:11 PM IST