देश दुनिया

UP COVID-19 Update: 63 जिलों में 2281 कोरोना पॉजिटिव केस, 1685 एक्टिव मामले- UP COVID19 update 2281 Corona positive cases in 63 districts 1685 active cases upas | lucknow – News in Hindi

UP COVID-19 Update: 63 जिलों में 2281 कोरोना पॉजिटिव केस, 1685 एक्टिव मामले

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 63 जनपदों से अभी तक कुल 2281 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 1685 एक्टिव केस हैं. अभी तक 555 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं प्रदेश में 41 लोगों की म़ृत्यु हुई है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण के मामलों में इजाफा लगातार जारी है. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश के 63 जनपदों से अभी तक कुल 2281 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 1685 एक्टिव केस हैं. अभी तक 555 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं प्रदेश में 41 लोगों की म़ृत्यु हुई है.

मेरठ, अलीगढ़, गाजियाबाद, एटा और बरेल में पूल पॉजिटिव

उन्होंने कहा कि कल लैब में 4177 सैंपल टेस्टिंग की गई है और 39740 नए सैंपल भेजे गए हैं. प्रमुख सचिव ने बताया कि कल उत्तर प्रदेश में कल 349 पूल टेस्टिंग हुई. इसमें 8 पूल पॉजिटिव पाए गए. इनमें मेरठ, अलीगढ़, गाजियाबाद, एटा और बरेली में पूल पॉजिटिव पाए गए हैं.

बिना हिचक तत्काल हेल्पलाइन में करें फोनप्रमुख सचिव ने कहा कि ये संक्रामक बीमारी है ये जाति, धर्म, मज़हब नहीं देखती है. प्रदेश सरकार इसकी चिकित्सा और जांच मुफ्त करा रही है, इसलिए तत्काल हेल्पलाइन 18001805145 पर फोन करें. साथ ही लोग ऐसे संक्रमित लोगों से सामान्य व्यवहार करें.

ये भी पढ़ें:

मजदूर दिवस पर CM योगी की सौगात, 30 लाख श्रमिकों को भेजे 1000-1000 रुपये

कोरोना वॉरियर्स पर हमले में 20 गिरफ्तार, तेजाब भरी बोतलें फेंकने का आरोप

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 1, 2020, 5:05 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button