HONDA ला रही है नई Jazz, पहली बार मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स-Honda Cars India Honda Hatchback Sedan SUV Cars Euro-Spec Honda Jazz Gets Front Centre Airbag System | auto – News in Hindi
HONDA JAZZ BS VI
HONDA ने अपने ट्विटर हैंडल पर HONDA JAZZ BS VI को लेकर टीजर जारी किया है. माना जा रहा है कि इस कार को नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
जानिए इंजन और फीचर्स के बारे में…
>> Honda Jazz BS6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन पेट्रोल मॉडल में पेश हो सकती है. इस कार में 1.2 लीटर इंजन होगा, जो 90bhp का पावर और 110Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसी तरह बीएस 6 डीजल वेरिएंट में 1.5-लीटर इंजन होगा.
>> यह इंजन 100bhp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है. खबरों के मुताबिक, दोनों इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मौजूद होगा. पेट्रोल इंजन के साथ CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध हो सकता है.
This #InternationalJazzDay, we’re celebrating the universal language of love and rhythm. Just like Honda Jazz, globally loved & universally accepted.
Coming soon in BS6.
Stay tuned to know more! pic.twitter.com/zzrRMsQ21G— Honda Car India (@HondaCarIndia) April 30, 2020
>> कंपनी ने होंडा जैज़ के लॉन्चिंग की ऑफिशियल डेट अभी तक नहीं बताई है. लेकिन देशभर में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन है तो इसकी लॉन्चिंग के लिए कंपनी की कोशिश है कि जितनी जल्दी हो सके, इसे मार्केट में लॉन्च कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें :-
कोरोना का कहर! अप्रैल में MG मोटर की नहीं बिकी एक भी कार, मारुति का भी यही हाल
Datsun Redi-Go 2020- 3 लाख रुपये से कम कीमत में हो सकती है लॉन्च, जानिए फीचर्स
इलेक्ट्रिक समेत महिंद्रा ला रही ये 4 जबरदस्त कारें, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 2:12 PM IST