छत्तीसगढ़

भगवान श्री जगन्नाथ जी धाम पॉडादाह में तेज आंधी, तूफान व बारिश ने गिराया राजाओं के द्वारा लगवाया हुआ प्राचीन नीम का पेड़

भगवान श्री जगन्नाथ जी धाम पॉडादाह में तेज आंधी, तूफान व बारिश ने गिराया राजाओं के द्वारा लगवाया हुआ प्राचीन नीम का पेड़ सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

संजू महाजन के साथ देवेन्द्र गोरले की रिपोर्ट

खैरागढ़- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पांडादाह में राजनांदगांव रियासत के राजा द्वारा अपनी प्राचीन राजधानी ग्राम पांडादाह में लगवाया हुआ नीम का पेड़ हवा आंधी तूफान में

टूटकर गिर गया। राजनांदगांव रियासत की प्राचीन राजधानी ग्राम पांडादाह में राजाओं के जमाने में लगाया हुआ सैकड़ों वर्ष पुराना नीम पेड़ के टूटकर गिरने से बड़ी अनहोनी टल गई इस पेड़ का कुछ हिस्सा बिजली के तार पर जा गिरा जिससे बिजली सप्लाई बंद हो गई तथा मार्ग भी बाधित हो गया।

 


राजनांदगांव जिले के कई क्षेत्र में बीते दिनों काफी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिसमें जिले भर में सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए। जिनमें से एक छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर परिसर में स्थित नीम का पेड़ भी तेज हवा में गिर कर धराशाई हो गया। यह पेड़ राजनांदगांव रियासत के राजा द्वारा लगाया गया था राजनांदगांव रियासत की प्राचीन राजधानी ग्राम पांडादाह में राजाओं के जमाने की चंद ही धरोहर शेष है जिनमें भगवान जगन्नाथ जी का मंदिर है इसी मंदिर प्रांगण में स्थित नीम का पेड़ तेज हवाओं में टूटकर गिर गया। अच्छी बात यह रही कि उस वक्त पेड़ के नजदीक कोई मौजूद नही था। पेड़ गिरने की जानकारी होते ही गाँव वाले इकट्ठे हो गये इसकी सूचना राजगामी संपदा तथा प्रशासन को दे दी गई है। जगन्नाथ मंदिर के पुजारी मुरली दास वैष्णव ने बताया कि यह वृक्ष सैकड़ों वर्ष पुराना है। जिसे राजाओं के द्वारा इस चबूतरे पर रोपण किया गया था।

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

 

Related Articles

Back to top button