देश दुनिया

लॉकडाउन में हमीरपुर का युवक 90 KM साइकिल चलाकर महोबा से विदा करा लाया दुल्हन- hamirpur groom got bride from mahoba on bicycle drove home to 90 kms in lockdown upus upas | mahoba – News in Hindi

लॉकडाउन: हमीरपुर का युवक 90 KM साइकिल चलाकर महोबा से विदा करा लाया दुल्हन

हमीरपुर में एक युवक 90 किलोमीटर साइकिल चलाकर दुल्हन विदा करा लाया

हमीरपुर (Hamirpur) ज़िले में सदर तहसील के पौथिया गांव के रहने वाले छोटे प्रजापति के बेटे कलकू प्रजापति की शादी 27 अप्रैल को महोबा ज़िले में खरेला थाने के पुनिया गांव की रिंकी के साथ होनी तय थी.

हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में लॉकडाउन (Lockdown) के चलते ‘लॉक’ हो गई शादियों के बीच एक युवक अपनी दुल्हन (Bride) की विदाई करा लाया. उसने दुल्हन को साइकिल पर बिठाकर 90 किलोमीटर लम्बा सफर तय किया और घर ले आया है. साइकिल में बैठाकर दुल्हन को घर लाते देख लोग हैरत में पड़ गये है और जिले भर में यह शादी चर्चा का विषय बन गई है.

हमीरपुर ज़िले में सदर तहसील के पौथिया गांव के रहने वाले छोटे प्रजापति के बेटे कलकू प्रजापति की शादी 27 अप्रैल को महोबा ज़िले में खरेला थाने के पुनिया गांव की रिंकी के साथ होनी तय थी. लॉकडाउन हो जाने से उसकी शादी खतरे में पड़ गयी थी. जिला प्रशासन से शादी की परमिशन न मिलने की वजह से परेशान दूल्हा कलकू सुबह 6 बजे ही साइकिल में सवार होकर ससुराल पुनिया गांव जा पहुंचा. यहां उसका ससुरालवालों ने स्वागत सत्कार के बाद रिंकी को साइकिल में बैठा कर विदा कर दिया.

साइिकल से ही 90 किलोमीटर चले दूल्हा-दुल्हन

इसके बाद दूल्हा-दुल्हन साइकिल से ही अपने गांव पौथिया रवाना हो गये और 90 किलोमीटर का सफर तय कर अपने घर पहुंच गए. दूल्हे के घरवालों ने बाबा ध्यानिदास मंदिर में दोनों को जयमाला पहनवाकर शादी की रस्में पूरी कर दीं. दूल्हे के पिता ने बताया कि बेटे की शादी पहले से ही तय थी अचानक लॉक डाउन हो जाने से शादी नहीं हो सकती थी, पर दूल्हा शादी पर अड़ा था. शादी के जुनून में वह साइकिल पर ही दुल्हन विदा कराकर घर ले आया है.कलकू की शादी बनी चर्चा का केंद्र

बता दें शादी, बारातों के सीजन में लॉकडाउन लागू हो जाने से तमाम शादियां खतरे में पड़ गई हैं. कुछ लोग मंदिरों में सोशल डिस्टेंस से शादियां कर रहे हैं वहीं कलकू ने साइकिल में दुल्हन विदा कराकर सब को हैरत में डाल दिया है. जिले में इस शादी की चर्चा है.

ये भी पढ़ें:

UP के 19 जिले रेड जोन, 36 ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में हैं ये जिले, देखें लिस्ट

COVID-19: यूपी के इन 44 जिलों में बनी हैं अस्थाई जेल, कुल 427 कैद, 189 विदेशी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महोबा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 1, 2020, 3:12 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button