देश दुनिया

पंजाब में नांदेड़ से आए श्रद्धालुओं को लेकर गरमाई सियासत, महाराष्ट्र सरकार पर उठाए सवाल – Covid-19 infected returned from Nanded Sahib in Maharashtra have tested positive- Punjab | punjab – News in Hindi

पंजाब में नांदेड़ से आए श्रद्धालुओं को लेकर गरमाई सियासत, महाराष्ट्र सरकार पर उठाए सवाल

पंजाब में नांदेड़ से लौटे श्रद्धालुओं ने बढ़ाई टेंशन

महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार पर आरोप लगाते हुए सुखजिंदर रंधावा नांदेड़ से आए श्रद्धालुओं को बिना टेस्टिंग के ही पंजाब (Punjab) भेज दिया गया.

चंडीगढ़. महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ स्थित तख्त श्री हजूर से लौटे श्रद्धालुओं ने पंजाब की टेंशन बढ़ा दी है. पंजाब (Punjab) में नांदेड़ से लौटे श्रद्धालुओं को लेकर कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने महाराष्ट्र सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. रंधावा ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें सही जानकारी नहीं दी गई. नांदेड़ से आए श्रद्धालुओं को बिना टेस्टिंग के ही पंजाब भेज दिया गया. कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए पंजाब सरकार ने अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं रखी थी. गौरतलब है कि लगभग 3613 तीर्थयात्री नांदेड़ से वापस लौटे थे.

148 कोरोना संक्रमित तीर्थयात्री 
बीते 24 घंटे के दौरान 167 केस सामने आए जिसमें से 148 सिख तीर्थयात्री शामिल हैं, जो महाराष्ट्र के नांदेड़ से लौटे हैं. इसके साथ ही अब तक राज्य में कुल 480 लोगों की कोरोना (Coronavirus) संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.

कहां कितने कोरोना पॉज़िटिव?
मिली जानकारी के मुताबिक, अमृतसर में 23 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मोहाली में एक साथ 10 श्रद्धालुओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है. तनरतारन, गुरादसपुर, मुक्तसर, मोगा और जालंधर में भी पॉजिटिव केस मिले हैं. ये सभी हाल ही में नांदेड़ स्थित तख्त श्री हजूर साहिब के दर्शन कर लौटे थे. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 480 हो गई है.

अमृतसर में 76, तरनतारन में 14, मोहाली में 10, लुधियाना में 38, कपूरथला में 5, होशियारपुर में 4, फरीदकोट में 3, गुरदासपुर में 3, मुक्तसर में 3, पटियाला में 3, बठिंडा में 2,जालंधर- मोगा और संगरुर में 1-1 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

104 लोग इलाज के बाद हुए ठीक
राज्य द्वारा आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कुल 20 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 104 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. अधिकारी ने बताया कि सामने आए नये मामलों में महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हुजूर साहिब से लौटे तीर्थ यात्री और राजस्थान से वापस आए कई छात्रा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब में सामने आए कोरोना के 105 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 480 पहुंचा

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Punjab से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 1, 2020, 2:25 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button