सावधान! आपका मैसेंजर हो सकता है हैक, हो सकते हैं करेंसी फ्रॉड के शिकार, कोरोनाबंदी में साइबर अपराधी हुए सक्रिय Cyber criminals active in Lockdown Messenger hacked case revealed in Gaya brga BRVJ | nation – News in Hindi
मैसेंजर हैक कर फर्जीवाड़ा कर रहे साइबर अपराधी.
मैसेंजर हैक होने पर ठगी के शिकार हो रहे व्यक्ति ने अपना फेसबुक मैसेंजर एप अनइंस्टॉल करके दोबारा इंस्टॉल किया, जिसके बाद उसे हैकर का मोबाइल नंबर पता चला पाया.
ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
पचरुखी के विकास कुमार के रिश्तेदार और मित्र लगातार फोन करके हाल-चाल पूछने लगे क्योकि एक साइबर अपराधी ने उनका फेसबुक मैसेंजर हैक कर लिया था. खुद को विकास कुमार बताते हुए छत से गिरने के बाद अस्पताल मे भर्ती होने का बहाना बनाकर आर्थिक सहयोग मांग रहा था. कुछ लोगों ने मित्र के मसीबत में होने पर सहयोग कर भी दिया पर कुछ लोग फोन करके हालचाल लेने लगे, जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ.
मैसेंजर हैक होने की सूचना पर विकास कुमार ने अपना फेसबुक मैसेंजर एप अनइंस्टॉल करके दोबारा इंस्टॉल किया, जिसके बाद उसे हैकर का मोबाइल नंबर पता चला पाया. पर तबतक उसने मोबाइल बंद कर लिया. दोबारा मैसेंजर इंस्टॉल के बाद उन्होंने सभी मित्रों को हैक होने की सूचना देते हुए किसी तरह की आर्थिक सहयोग नहीं देने की अपील की. इस बीच कई लोग हैकर के झांसे में आ गये थे.एटीएम से भी फर्जी तरीके से निकासी
वहीं, दूसरी ओर रामपुर थाना क्षेत्र के नियोजित शिक्षक अमरजीत कुमार को सरकार से काफी दिनों बाद दो महीने का वेतन मिला था. इसमें से कुछ राशि की निकासी उन्होंने एटीएम के जरिये की थी. निकासी के कुछ ही देर बाद उनके अकाउंट से 21 हाजर की राशि फर्जी तरके से निकाल ली गयी और अकाउंट में सिर्फ 514 रूपया शेष रह पाया.
पैसे के फर्जी निकासी की सूचना के बाद अरमजीत के होश उड़ गये. उन्होंने बैंक के साथ ही पुलिस में भी शिकायत की है पर अभी तक उनकी पैसे की वापसी नहीं हो पायी है. इस कोरोनाबंदी मे जिले के कई अन्य लोगों को बैंक अकाउंट से फर्जी तरीके से पैसे की निकासी कर ली गयी है.
पुलिस ने अलर्ट रहने की अपील की
साइबर अपराधी के बढ़ते असर को देखते हुए रामपुर थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार ने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर किया है.जिसमें साइबर अपराधियों द्वारा ठगी करने के तरीके की जानकारी देते हुए सतर्क रहने की अपील की गयी है. सभी लोगों से एटीएम में पैसे की निकासी के दौरान सावधान रहने,किसी भी हालत में किसी को भी अपना एटीएम का पासवर्ड और ओटीपी नहीं बताने की अपील की गयी है.
वहीं इस मामले पर एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने अभी तक कई साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की है. साइबर अपराधी को लेकर हेरक थाना को अलर्ट किया गया है और सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाती है. पुलिस अपने ढंग से इनपर नजर रखती है पर आमलोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 1:48 PM IST