Bank Holiday May: मई में 13 दिन बंद रहेंगे Bank, यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट – Bank holiday list of may 2020 in may bank closed for 13 days rbi holiday list | business – News in Hindi
Bank Holiday: मई में 13 दिन बंद रहेंगे Bank, यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
RBI की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार मई में पूरे 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें ईद, बुद्धपूर्णिमा, मजदूर दिवस जैसे अवकाश भी शामिल हैं. आइये आपको बताते हैं मई में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक.
ये भी पढ़ें: EPFO ने किया अलर्ट! फोन या सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी तो आप हो जाएंगे कंगाल
किस तारीख को क्यों है बैंक की छुट्टी
1 मई को सभी राज्यों में मई दिवस (मजदूर दिवस) का अवकाश है. 3 को रविवार है. 7 मई को बेलापुर, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, तिरुवनंतपुरम, कोलकाता, कोची, इंफाल, हैदराबाद, गुवाहटी, चेन्नई, बेंगलुरु में बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी है. 8 मई को कोलकाता में रवींद्रनाथ टैगोर जयंती है. 9 मई को दूसरा शनिवार और 10 मई को रविवार की छुट्टी है.17 मई को रविवार, 21 मई को जम्मू और श्रीनगर में शब-ए-कादर की छुट्टी है. 22 मई को जम्मू और श्रीनगर में जुम्मत-उल-विदा की छुट्टी. 23 को चौथा शनिवार और 24 को रविवार का हॉलिडे है. 25 मई सभी राज्यों में रमज़ान ईद (ईद-उल-फ़ित्र) (शवल -1) की छुट्टी है. 31 मई को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में अगर समय से पहले तुड़वाई एफडी तो होगा बड़ा नुकसान, जानिए इससे जुड़े सवालों के जवाब
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 1:15 PM IST