कोरोना के बीच आई अच्छी खबर; Remdesivir ने जगाई बड़ी उम्मीद, जल्दी ठीक होने लगे मरीज, Good news as Remdesivir shows positive results in Covid-19 treatment as 31 percent treated | world – News in Hindi
अमेरिकी कंपनी का दावा है कि कोरोना वायरस के इलाज में Remdesivir एक कारगर दवा साबित होगी.
रेमेडेसिवर (Remdesivir) से कोरोना वायरस के मरीजों की रिकवरी टाइम में 31% कमी आई है. जिन मरीजों को 15 दिन तक अस्पताल में रखा जा रहा था, उन्हें इस दवा के बाद 10-11 दिन में ही छुट्टी दी जा सकती है.’
रेमेडेसिवर (Remdesivir) का अभी क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है, जो उम्मीद जगाने वाला है. अमेरिका का फेडरल फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) इस पर कब तक कोई फैसला ले सकता है? इस सवाल पर अमेरिकी वैज्ञानिक एंथनी फाउसी कहते हैं, ‘यह एक दवा है, जो कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ अच्छा असर दिखा रही है. इससे रिकवरी टाइम घटा है. इससे मरीज के साथ-साथ मेडिकल स्टाफ व अस्पतालों को भी फायदा होगा. मरीज जल्दी ठीक होकर घर लौट सकेंगे. लेकिन अभी हम यह नहीं कह सकते कि इससे हर रोगी ठीक हो जाएगा.’
मेडिकल साइंस से जुड़ी यह खबर उम्मीदें जगाने के लिहाज से पर्याप्त है. इस पर दुनियाभर के विशेषज्ञों की नजर है. यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का के डॉक्टर आंद्रे कलील भी इससे उत्साहित हैं. उन्होंने रेमेडेसिवर जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. इस दवा से कितना फायदा होगा? इस सवाल के जवाब में डॉ. कलील कहते हैं, ‘इससे मरीजों की रिकवरी में 31 फीसदी कमी आई है. जिन मरीजों को 15 दिन तक अस्पताल में रखा जा रहा था, उन्हें इस दवा के बाद 10-11 दिन में ही छुट्टी दी जा सकती है.’ हालांकि, इस दवा से मौत के आंकड़ों में ज्यादा कमी नहीं आई. इसने दवा के बाद 8 फीसदी लोगों की जान गई, जबकि बाकी दवाओं यह आंकड़ा 11.6 फीसदी का है. यानी, दोनों में बहुत अंतर नहीं है.
यह दवा कब तक उपलब्ध हो जाएगी? डॉ. कलील ने इसके जवाब में कहा, ‘अभी तक इस दवा को एप्रूवल नहीं मिली है. एफडीए इसे इमरजेंसी के तौर पर तुरंत उपलब्ध करा सकता है. इससे इस दवा का और मरीजों को दिया जा सकेगा और इसके बारे में और स्पष्ट नतीजे मिल सकेंगे. एफडीए ने ऐसा ही कदम हाइड्रोक्लोरोक्वीन को लेकर उठाया था. तब भी यह तय नहीं था कि हाइड्रोक्लोरोक्वीन कितनी कारगर दवा है.’रेमेडिसिवर कितनी संख्या में उपलब्ध है? इस सवाल के जवाब में दवा बनाने वाली कंपनी के चेयरमैन डेनियल ओडे ने बुधवार को कहा था, ‘अभी हमारे पास करीब 1.40 लाख लोगों के इलाज के लिए दवा मौजूद है. कंपनी की योजना अक्टूबर तक 5 लाख ट्रीटमेंट के लिए दवा बनाने का है. दिसंबर तक यह संख्या 10 लाख पहुंच जाएगी.’
यह भी पढ़ें:
कोरोना: देश के 130 जिले रेड जोन में, आपके शहर का क्या है हाल? यहां देखें लिस्ट
मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहते थे ऋषि कपूर, कहते थे- कश्मीर का कर्जदार हूं
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 11:33 AM IST