lpg price in india 01 may 2020 lpg gas cylinder indane gas indian oil know new rate here | business – News in Hindi
लॉकडाउन में इतना सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर
14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एएनपीजी सिलेंडर के दाम दिल्ली में 162.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ते हुए हैं. अब नई कीमतें घटकर 581.50 रुपये पर आई गई है.
फटाफट चेक करें नए दाम (LPG Price in india 01 May 2020)-
>> IOC की वेबसाइट पर दिए दाम के मुताबिक, अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 581 रुपये रह गई है जो 744 रुपये थी.
>> वहीं, कोलकाता में 584.50 रुपये, मुंबई में 579.00 रुपये और चेन्नई में 569.50 रुपये पर गई है जो क्रमश: 774.50 रुपये, 714.50 रुपये और 761.50 रुपये हुआ करती थी. ये भी पढ़ें: EPFO ने किया अलर्ट! फोन या सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी तो आप हो जाएंगे कंगाल
19 किलोग्राम LPG रसोई गैस सिलेंडर इतना हुआ सस्ता
>> 19 किलोग्राम LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई है जो पहली मई से लागू हो गए हैं. दिल्ली में 19 किग्रा का रसोई गैस सिलेंडर 256 रुपये सस्ता हुआ है. इससे पहले गैस सिलेंडर की कीमत 1285.50 रुपये थी जो पहली मई से घटकर 1029.50 रुपये पर आ गई है.
>> इसी प्रकार, कोलकाता में इसकी कीमतें घटकर 1086.00 रुपये, मुंबई में 978.00 रुपये और चेन्नई में 1144.50 रुपये पर आ गई है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 10:48 AM IST