देश दुनिया

केंद्र ने जिलों को जोन में बांटा, जानें कौन से राज्य में है सबसे ज्यादा रेड जोन | coronavirus Union Health secretary Preeti Sudan writes to Chief secretarys of all statesUTs designating dists across all states UTs as Red Orange and Green Zones | nation – News in Hindi

केंद्र ने जिलों को जोन में बांटा, जानें कौन से राज्य में है सबसे ज्यादा रेड जोन

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा सचिव प्रीति सूदन ने शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा. इस पत्र के जरिए सूदन ने राज्यों को जरूरी सूचना दी है. पत्र के जरिए उन्होंने इन राज्यों के उन जिलों के की जानकारी दी है जो रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांट गए हैं. सूदन ने लिखा है कि चूंकि अब कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है ऐसे में जिलों का बंटावारा किया गया है. बता दें शुक्रवार को  देश में कोरोना वायरस के कारण 72 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही  इससे मरने वाले लोगों की संख्या 1,147 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,043 हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अब भी 25,007 लोग संक्रमित हैं जबकि 8,888 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया. कुल 35,043 संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं.

बृहस्पतिवार शाम से लेकर अब तक महाराष्ट्र में 27, गुजरात में 17, पश्चिम बंगाल में 11, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सात-सात और दिल्ली में तीन लोगों की मौत हुई है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 1, 2020, 10:36 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button