देश दुनिया

पंजाब: कांग्रेस ने केंद्र सरकार के विरोध में 1 मई को छत पर तिरंगा फहराने की अपील की | Covid 19- Punjab congress flagging tiranga in house against modi government | punjab – News in Hindi

पंजाब: कांग्रेस ने केंद्र सरकार के विरोध में 1 मई को छत पर तिरंगा फहराने की अपील की

कैप्टन अमरिंदर सिंह(फाइल फोटो)

Covid 19: पंजाब (Punjab) कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार, गैर-बीजेपी शासित प्रदेशों के साथ सामान व्यवहार नहीं कर रही है.

चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) में कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने केंद्र सरकार पर दोगले व्यवहार का आरोप लगाते हुए सभी से अपने घरों की छत पर 1 मई को तिरंगा फहराने की अपील की है. प्रदेश अध्यक्ष ने यह अपील केंद्र के विरोध और जनता की एकजुटता को दिखाने के लिए की है. पंजाब कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार गैर-बीजेपी शासित प्रदेशों के साथ सामान व्यवहार नहीं कर रही है. वह पंजाब और अन्य गैर-बीजेपी शासित प्रदेशों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.

कैप्टन अमरिंदर की सहमति पर हुआ प्रस्ताव पास
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और सभी विधायकों के सामने यह प्रस्ताव रखा था. सिंह की सहमति के बाद इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया. केंद्र के समक्ष पेंडिंग राज्य के विभिन्न मुद्दों में से कैप्टन ने जीएसटी के बकाये का 4386.37 करोड़ रुपये जारी करने और राजस्व घाटे को पूरा करने के लिए राजस्व घाटा अनुदान देने की मांग की. साथ ही सिंह ने अन्य बकाया मामलों में किसानों को मंडियों में रुककर गेहूं लाने के लिए बोनस और प्रवासी मजदूरों के साथ रोजाना काम कर रहे खेत मजदूरों और उद्योगों के मजदूरों को सीधी वित्तीय सहायता देने की मांग भी की गई

पंजाब सरकार ने कहा कि कई बार सहायता मांगने के बावजूद भी केंद्र की ओर से अब तक राज्य के लिए मदद की कोई भी पहल नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि जब राज्य से लॉकडाउन और कर्फ्यू खत्म होगा तब तक इस वित्त वर्ष में करीब 50 हजार करोड़ के रेवेन्यू का नुकसान हो चुका होगा.1 मई को तिरंगा फहरा कर करेंगे विरोध

पंजाब में सरकार की तरफ मदद नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए 1 मई को राज्य के सभी लोगों, किसानों और फ्रंटलाइन वर्कर्स से अपनी-अपनी छतों पर तिरंगा फहराने के अपील की है.

राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस के 105 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 34 मामले लुधियाना और 28 केस अमृतसर में पाए गए हैं. पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 480 पहुंच गया है. राज्य द्वारा आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कुल 20 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 104 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. अधिकारी ने बताया कि सामने आए नये मामलों में महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हुजूर साहिब से लौटे तीर्थ यात्री और राजस्थान से वापस आए कई छात्रा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 

नांदेड़ से लौटे श्रद्धालुओं ने बढ़ाई पंजाब की मुसीबत, 12 घंटे में मिले 51 केस

पंजाब में 2 हफ्ते बढ़ेगा कर्फ्यू, लोगों को लॉकडाउन से रोजाना 4 घंटे मिलेगी छूट

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Punjab से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 1, 2020, 9:11 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button