Lockdown: भुखमरी से जूझ रहे हैं फिलिस्तीन में 200 भारतीय इंजीनियर, केंद्र से लगाई गुहार | greater-noida – News in Hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर
फिलिस्तीन में फंसे 200 से ज्यादा इंजीनियर (Indian Engineer) भुखमरी (Starvation) से जूझ रहे हैं. इनमें से कुछ इंजीनियर नोएडा (Noida) से भी हैं.
‘मां दिल्ली में अकेली है और मैं फिलीस्तीन में फंसा हुआ हूं’
हिंदुस्तान के अनुसार, इंजीनियर दीपांशु भाटिया भी फिलिस्तीन में फंसे हुए हैं. वे नोएडा स्थित एक आईटी कंपनी में नौकरी करते हैं. वे फिलीस्तीन के मेरला शहर में फंस गए हैं. वो भी कंपनी के काम के सिलसिले में मार्च के पहले सप्ताह में फिलिस्तीन पहुंचे थे और उनकी भी 18 मार्च की वतन वापसी की टिकट थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते वे भी भारत नहीं आ पाए. उन्होंने बताया कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में उनकी मां अकेले रहती हैं और उनकी उम्र 68 साल है. घर में उनका ध्यान रखने वाला कोई नहीं है. उन्हें मां की चिंता सता रही है. उनके पास भारत लौटने का लॉकडाउन खुलने से पहले कोई विकल्प भी नहीं है.
होटल और रेस्टोरेंट बंद होने से हो रही परेशानी
नोएडा के सेक्टर 78 में परिवार के साथ रहने वाले एके शर्मा भी फिलिस्तीन में फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि वो भी काम के सिलसिले में फिलिस्तीन गए थे. वहां वे परेशान हैं क्योंकि वे पहली बार फिलिस्तीन गए हैं. लॉकडाउन के चलते सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद है और उन्हें खाने-पीने को लेकर बहुत समस्याएं हो रही हैं.
फिलिस्तीन में 16 हजार भारतीय छात्र फंसे हुए हैं
सूत्र के अनुसार फिलिस्तीन में 16 हजार भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. लॉकडाउन के चलते इनकी परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. अब सभी छात्र देश वापस लौटने के लिए मोदी सरकार से गुहार लगा रहे हैं. ग्रेटर नोएडा निवासी दिनेश कुमार का बेटा भी फिलिस्तीन में फंसा हुआ है. लॉकडाउन की वजह से उनका बेटा भारत वापस नहीं आ पा रहा है, इसलिए वे बहुत ज्यादा चिंतित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: COVID-19: 7 दिन में 158 नए मरीज मिलने से आगरा मॉडल पर उठने लगे सवाल
चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा को HC से झटका
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ग्रेटर नोएडा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 7:51 AM IST