देश दुनिया

SpiceJet नहीं करेगी छंटनी, 92% कर्मचारियों को अप्रैल का आंशिक वेतन ही देगी- COVID-19 SpiceJet to pay part salaries to over 92 precent employees in April | business – News in Hindi

SpiceJet नहीं करेगी छंटनी, 92% कर्मचारियों को अप्रैल का आंशिक वेतन ही देगी

किसी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा

लो-कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) अपने करीब 92 फीसदी कर्मचारियों को अप्रैल महीने में आंशिक वेतन का ही भुगतान कर सकेगी. हालांकि, किसी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लागू लॉकडाउन (Lockdown) के चलते लो-कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) अपने करीब 92 फीसदी कर्मचारियों को अप्रैल महीने में आंशिक वेतन का ही भुगतान कर सकेगी. बजट एयरलाइन ने कहा कि कंपनी पिछले एक महीने से अधिक से उड़ानों का परिचालन नहीं कर पा रही है. ऐसे में उसकी आमदनी का प्राथमिक स्रोत सूख रहा है. एयरलाइन ने कहा कि वह कर्मचारियों को अप्रैल माह का आंशिक वेतन ही देगी. हालांकि, किसी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा.

कर्मचारियों के काम के घंटों के हिसाब से होगा भुगतान
SpiceJet ने बयान में कहा, पूर्ण बंद की स्थिति में कर्मचारियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुये एक उचित उपाय किया गया जिसमें कंपनी ने इसकी रूपरेखा तय की है. इसके तहत कर्मचारियों के काम के घंटों के हिसाब से उन्हें भुगतान किया जाएगा. इसके लिए एक निश्चित सीमा तय की गई है. एयरलाइन ने बुधवार को अपने पायलटों से कहा था कि उन्हें अप्रैल और मई का वेतन नहीं दिया जाएगा. वहीं कार्गो उड़ानों का परिचालन करने वाले पायलटों को उड़ान के घंटों के हिसाब से भुगतान किया जाएगा. स्पाइसजेट ने मार्च में अपने वरिष्ठ और मध्यम स्तर के कर्मचारियों के वेतन में 10 से 30 प्रतिशत की कटौती की थी.

ये भी पढ़ें: होम लोन लिया है तो लॉकडाउन के बीच घर बैठे पूरा कर लें ये काम, घट जाएगी आपकी EMI25 मार्च से सभी उड़ानें हैं बंद

कोविड-19 की वजह से भारत में 25 मार्च से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है. इस दौरान सभी वाणिज्यिक उड़ानें बंद हैं. हालांकि, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कार्गो उड़ानों, चिकित्सा आपूर्ति और अन्य जरूरतों से संबंधित उड़ानों और विशेष उड़ानों के परिचालन की अनुमति दी है.

लॉकडाउन से एविएशन सेक्टर प्रभावित
लॉकडाउन की वजह से देश का विमानन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एअर इंडिया (Air India) ने अपने कर्मचारियों के वेतन में 10 प्रतिशत की कटौती की है. गोएयर (GoAir) ने अपने अधिकांश कर्मचारियों को बिना वेतन अवकाश पर भेज दिया है. एयर एशिया (Air Asia) ने अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती की है. विस्तार (Vistara) ने अप्रैल में अपने वरिष्ठ कर्मचारियों को छह दिन के लिए बिना वेतन अवकाश पर भेजा है. हालांकि, इंडिगो (IndiGo) ने पिछले सप्ताह अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में कटौती की घोषणा को वापस लेने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की ये 5 स्कीम है बेहद खास, मिलता है ज्यादा फायदा

लॉकडाउन में अगर समय से पहले तुड़वाई एफडी तो होगा बड़ा नुकसान, जानिए इससे जुड़े सवालों के जवाब

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 1, 2020, 8:03 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button