देश दुनिया

coronavirus india covid19 india live updates of 1st may | Coronavirus Live Updates: देश भर में मृतकों की संख्या 1075, अब तक 33,610 कोरोना संक्रमित मरीज | nation – News in Hindi

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले दोगुने होने की दर सुधरकर 11 दिन हो गई है जो लॉकडाउन शुरू होने से पहले 3.4 दिन थी. वहीं संक्रमण से मृत्यु के मामलों की दर 3.2 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

देश में कोविड-19 के रोगियों के ठीक होने की दर भी पिछले 14 दिन में क्रमिक रूप से 13.06 प्रतिशत से सुधार के बाद 25 प्रतिशत से अधिक हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि सात राज्यों में कोविड-19 के मामलों के दोगुने होने की दर राष्ट्रीय औसत से कम है. देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 1,075 हो गई जबकि संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 33,610 पर पहुंच गया.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार शाम से बृहस्पतिवार तक संक्रमण के 1,823 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल 33,610 मामले हो गए. इस दौरान 67 संक्रमितों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या 1,075 तक पहुंच गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 24,162 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 8,372 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. देश में कुल संक्रमित लोगों में से 111 विदेशी नागरिक हैं.



Source link

Related Articles

Back to top button