मुंबई में प्लाज्मा थेरेपी वाले पहले कोरोना संक्रमित मरीज की हुई मौत | First Covid-19 infected patient died of plasma therapy in Mumbai | maharashtra – News in Hindi

मुंबई में प्लाज्मा थेरेपी फ़ैल, संक्रमित की हुई मौत
मुंबई (Mumbai) में प्लाजमा थेरपी (Plasma Therapy) से इलाज कराने वाले कोरोना के पहले मरीज की बुधवार रात लीलावती अस्पताल में मौत हो गई.
लीलावती अस्पताल में चल रहा था इलाज
जिस 53 साल के व्यक्ति पर प्लाज्मा थेरेपी का पहला प्रयोग किया गया था उसका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा था. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से ट्रायल के लिए प्लाज्मा थेरपी की अनुमति मिलने के बाद इस मरीज को प्लाज्मा चढ़ाया गया था.
लव अग्रवाल ने कहा था, थेरेपी को लेकर किए जा रहे दावे गलतस्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Aggarwal) ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि परीक्षण के दौर से गुजर रही प्लाजमा थैरेपी के बारे में अभी तक पुष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं जिनके आधार पर यह दावा किया जा सके कि इस पद्धति से कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज किया जा सकता है. उन्होंने प्लाज्मा पद्धति से कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज को लेकर किये जा रहे दावों को गलत बताते हुये स्पष्ट किया कि इस तरह की किसी पद्धति को अभी मान्यता नहीं दी गयी है.
ये भी पढ़ें: मुंबई : मंत्रालय में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव, घर से ही करना होगा अब काम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 6:47 AM IST




