पूर्व मंत्री के बेटे ने पुलिस कर्मियों से की बदसलूकी, पिता ने साथ लाकर कटवाया चालान-Former minister Pradyuman Singh gets his sons challan | gwalior – News in Hindi
पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने अपने बेटे का चालान कटवाया साथ ही पुलिसकर्मियों से माफी भी मंगवाई.
पुलिसकर्मियों ने कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह तोमर को पड़ाव पुल चौराहे पर रोका था. उनके चेहरे पर मास्क (Mask) नहीं था. गाड़ी रोकने के साथ ही रिपुदमन ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दरअसल पुलिसकर्मियों ने कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह तोमर को पड़ाव पुल चौराहे पर रोका था. उनके चेहरे पर मास्क नहीं था. गाड़ी रोकने के साथ ही रिपुदमन ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह रिपुदमन को समझाया और उसे मास्क देकर विदा किया. इस पूरी घटना का वहां मौजूद किसी अन्य व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बेटे से मंगवाई माफीखबर जब रिपुदमन के पिता पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तक पहुंची तो उन्होंने देर नहीं की. वो फौरन बेटे को लेकर उसी चौराहे पर पहुंचे. पूर्व मंत्री को देख एक पल पुलिसकर्मी सकपका गए. प्रद्युम्न सिंह और उनके बेटे रिपुदमन ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी और चालान कटवाया. प्रद्युम्न सिंह ने उसके बाद पुलिसकर्मियों का सम्मान किया और कहा कि उनके बेटे ने गलती की है, हमारे पुलिसकर्मियों का हर हाल में सम्मान होना चाहिए.
सफाई के लिए चर्चा में रहते हैं तोमर
प्रद्युम्न सिंह कमलनाथ सरकार में खाद्य मंत्री थे लेकिन वो अपने सफाई अभियान के कारण चर्चा में रहते थे. वो ग्वालियर से कांग्रेस विधायक थे. अपने निर्वाचन क्षेत्र से लेकर प्रभार वाले जिले तक वो जहां भी जाते वहां की साफ-सफाई पर ज़रूर गौर करते थे. जहां भी गंदगी दिखाई देती थी वो सफाई में जुट जाते थे. शौचालय से लेकर नाले-नालियों तक की सफाई उन्होंने की. सिंधिया समर्थक होने के कारण अब प्रद्युम्न सिंह तोमर भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आ गए हैं और फिर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में हैं.
ये भी पढ़ें- दीपक बाबरिया हटाए गए, मुकुल वासनिक मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी नियुक्त
LOCK खुलते वक्त जागा आनंद विभाग, अब कहेगा ‘Lockdown में बाहर नहीं भीतर चलें’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ग्वालियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 6:26 AM IST