देश दुनिया

लखनऊ COVID-19 Update: शहर के 18 हॉटस्पॉट में 9 रेड जोन में, डीएम बोले- ये हफ्ता अहम- Lucknow COVID 19 update: 9 red zones in 18 hotspots DM says this week important upas | lucknow – News in Hindi

लखनऊ. कोरोना (COVID-19) के खिलाफ जंग में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में हॉटस्पॉट (Hotspot) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश का कहना है कि हॉटस्पॉट इलाकों पर हमारी विशेष नजर है. हॉटस्पॉट इलाकों में मेडिकल कैंप भी लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगले 1 हफ्ते राजधानी लखनऊ के लिए अहम हैं. अगले 1 हफ्ते में भारी तादाद में और मरीजों के डिस्चार्ज होने की उम्मीद है.

दरअसल लखनऊ के सभी हॉटस्पॉट इलाकों में मेडिकल कैंप लगाने की तैयारी है. हॉटस्पॉट इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ विभाग मेडिकल कैंप लगा रहा है. मेडिकल कैंप के जरिए इलाकों के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य की सुविधा दी जाएगी. हॉटस्पॉट इलाकों के जो लोग किसी भी तरह का प्राथमिक उपचार चाहते हैं, स्वास्थ विभाग कैंप में मुहैया कराएगा.

डीएम ने बताया कि शहर में 18 हॉटस्पॉट इलाके बने हैं. इन 18 हॉट स्पॉट इलाकों में 9 रेड ज़ोन में रखे गए हैं, वहीं बाकी 9 इलाको को ऑरेंज ज़ोन में रखा गया है.

ऑरेंज जोन में हॉटस्पॉटविजय खंड, गोमती नगर, आईआईएम पावर हाउस के निकट का इलाका

मोहम्मदी मस्जिद के आसपास का क्षेत्र, वजीरगंज, फूलबाग और नजरबाग मस्जिद के आसपास का क्षेत्र

मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास का क्षेत्र, तालकटोरा त्रिवेणी नगर में खजूर वाली मस्जिद के आसपास का क्षेत्र

हसनगंज पीर बाग मस्जिद, शक्तिनगर मरकज मस्जिद कस्बा मलिहाबाद

रेड जोन में हॉटस्पॉट

नयागांव पश्चिम, नजीराबाद रोड, कैसरबाग रेड इलाका

तोपखाना केंट, रामदास का हाता, अली जान मस्जिद के आसपास का क्षेत्र

हाता संगी बेक, नक्खास

चौकी रकाबगंज, एग्जाम स्कूल, नक्खास चौक

यूपी में 2134 पहुंचा आंकड़ा

बता दें उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह सूबे में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 2134 तक पहुंच गया. जबकि राज्य में कोरोना वायरस से पांच और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 39 पहुंच गया है.

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव बोले…
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. विकासेंदु अग्रवाल द्वारा बुधवार शाम जारी बयान में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश के 60 जिलों में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 2134 हो गई है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है. इनमें दो रोगियों की मौत आगरा, एक फिरोजाबाद, एक बरेली और एक व्यक्ति की मौत मथुरा में हुई है. बरेली और मथुरा में कोविड-19 की यह पहली मौत है. जबकि राज्य में अब कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या 39 हो गई है.

इनपुट: अलाउद्दीन

ये भी पढ़ें:

जानिए योगी सरकार अब तक कितने प्रवासी मजदूरों और छात्रों को पहुंचा चुकी है घर

News 18 की खबर का असर: मेरठ मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन पाइपलाइन का टेंडर निरस्त



Source link

Related Articles

Back to top button