Uncategorized

उद्योगों को आवंटित जमीन जिनमें उद्योग नहीं लगाए हैं किसानों को वापस की जाएगी

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ गौरेला- राजस्व विभाग में बहुत सी पेचदीगियां थी उनमें बदलाव आया है आगे भी लगातार कोशिश की जा रही है। डायवर्सन में भी सरलीकरण के आदेश दे दिए गए हैं। टाटा स्टील को आवंटित की गई जमीन किसानों को वापस की गई है आगे भी उद्योगों को आवंटित जमीन जिनमें उद्योग नहीं लगाए हैं किसानों को वापस की जाएगी। उक्त बातें केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अग्रसेन भवन पेंड्रारोड ने कही। उन्होंने कहा तहसीलदार नायब तहसीलदारों की कमी को पूरी करने के लिए प्रमोशन के साथ साथ नई भर्तियां की जाएंगी। जन घोषणा पत्र को बिंदुवार लागू किया जा रहा है । वे हेलिकाप्टर से गुरुकुल हेलीपेड पहुंचे जहां से अग्रसेन भवन पहंचे थे। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं केबिनेट मंत्री को धान से तौला। ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक ने राजस्व मंत्री के सामने पेंड्रारोड की महत्वपूर्ण मांगों को रखा । उन्होंने कहा आबादी जमीन को नजूल किया जाए और सभी को पट्टा दिया जाए। इस पर मंत्री अग्रवाल ने मांग पर जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया , साथ ही उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट हो कर कार्य करने को कहा और विधनसभा चुनाव मे जो गलतियां हुई उसको सुधार कर कांग्रेस को विजयी बनाने की बात कही । कार्यक्रम में सत्यनारायण तिवारी , भरतसिंह राजपूत, उत्तम वासुदेव, प्रशांत श्रीवास मनोज गुप्ता, गुलाब राज शंकर पटेल, इकबाल सिंह, सहाना बेगम, कृष्णा पोटाम,अशोक तिवारी,रफीक अहमद, लक्ष्मण राजपूत, तेज राजपूत, मो. शकील, विनोद साहू, कमल जैन, अतुल अग्रवाल, संजयसिंह, सतीश नाडर,आएशा बेगम, अवधेश गुर्जर, लाला साहू, संजीत भौमिक, रिवान मंसूरी, शहवाज राइन, विपिन जैन,सूरज वाकरे,उपेंद्र उइके,राकेश त्रिपाठी, युसूफ अंसारी, माधव मिश्रा, अंसुल तिवारी, सीपत सोनवानी, विक्रांत रोहणी, संतोष गुर्जर, केशव राठौर उपस्थित थे ।

 

 

 

विज्ञापन समचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button