लॉकडाउन में 45 किलोमीटर साइकिल चलाकर होने वाली पत्नी से मिलने पहुंचा युवक, लौटा तो…- Jaunpur lockdown man came to meet his future wife cycling 45 kilometre upmkb upas | jaunpur – News in Hindi


जौनपुर में एक युवक लॉकडाउन के बीच अपनी होने वाली पत्नी से मिलने के लिए 45 किलोमीटर साईकिल चलाकर पहुंचा
जौनपुर (Jaunpur): जलालपुर का रहने वाला एक युवक मंगलवार की रात मीरगंज के एक गांव में साइकिल से होने वाली पत्नी से मिलने पहुंचा था. इसके बाद वह रात तीन बजे वापस लौट रहा था, तभी अदारी के पास डॉयल 112 पुलिस की नजर पड़ गई.
लेकिन वापसी के समय पुलिस की नजर से वह नहीं बच पाया. पुलिस ने रोका तो शख्स काफी गिड़गिड़ाने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया. दरअसल जलालपुर का रहने वाला एक युवक मंगलवार की रात मीरगंज के एक गांव में साइकिल से होने वाली पत्नी से मिलने पहुंचा था. इसके बाद वह रात तीन बजे वापस लौट रहा था, तभी अदारी के पास डॉयल 112 पुलिस की नजर पड़ गई.
पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा
पुलिस ने रोका तो उसने सच-सच बता दिया. उसने बताया कि लॉकडाउन में बाहर निकलना मुश्किल है. वह रात में ही घर से बाहर निकला और 45 किमी दूरी तय करके अपनी होने वाली पत्नी को देखने आया. युवक ने बताया कि प्रेमिका की तबियत खराब थी, उसे दवा देने आया था. पुलिस ने काफी पूछताछ के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया. पुलिस का कहना है की युवक जिस लड़की से मिलने पहुंचा था, उसकी शादी होनी थी. लॉकडाउन के कारण शादी में देरी होने पर वह मिलने के लिए साइकिल से रात उससे घर पहुंच गया.ये भी पढ़ें:
HC: मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान पर रोक मामले में सरकार को मिला समय
कानपुर: लॉकडाउन में मंदिर जाने पर बुजुर्ग को सजा देने वाले थानेदार लाइन हाजिर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जौनपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 4:12 PM IST