देश दुनिया

कोरोना संकट के बीच मणिपुर के डॉक्टर को मिला जापान का ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ सम्मान | Manipur doctor received Japans Order of Rising Sun | nation – News in Hindi

कोरोना संकट के बीच मणिपुर के डॉक्टर को मिला जापान का ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ सम्मान

मणिपुर के डॉक्टर को मिला जापान का ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ सम्मान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बताया गया कि ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ जापान की संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण के प्रचार और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में उपलब्धि के लिए किसी व्यक्ति को दिया जाता है.

इम्फाल. मणिपुर (Manipur) के एक डॉक्टर (Doctor) को भारत में जापान (Japan) की बेहतर समझ को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच संबंध को प्रगाढ़ बनाने के लिए वहां की सरकार ने ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ से सम्मानित किया है.

एक विज्ञप्ति में बताया गया कि ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ जापान की संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण के प्रचार और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में उपलब्धि के लिए किसी व्यक्ति को दिया जाता है. जापान के बादशाह मेइजी ने 1875 में इस सम्मान को शुरू किया था.

जापान की सरकार ने दिया सम्मान

विज्ञप्ति में बताया गया कि पेशे से एलोपैथिक डॉक्टर और मणिपुर पर्यटन फोरम (एमटीएफ) के संस्थापक थांगजाम धबाली सिंह को बुधवार को जापान की सरकार ने ‘ ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन-गोल्ड एंड सिल्वर रेज’ से सम्मानित किया.विज्ञप्ति के अनुसार, सिंह ने द्वितीय विश्वयुद्ध के इम्फाल युद्ध की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर कार्यक्रम आयोजित कराया था जिसमें भारत में जापान के दूतावास के कई अधिकारियों समेत वहां के कई नागरिकों ने हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़ें- Lockdown: कोटा से वापस आने के लिए बसों में सवार हुए छात्र, कल पहुंचेंगे महाराष्ट्र

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 30, 2020, 6:46 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button