विधायक व मेयर देवेन्द्र यादव ने किया वार्ड 49 व 50 का दौरा
वार्डवासियों की मांग पर नाली व गार्डन बनाने का दिया आश्वासन
भिलाई। भिलाई नगर विधायक व मेयर देवेन्द्र यादव बुधवार को वार्ड 49 एवं 50 के दौरे पर रहें। विधायक श्री यादव ने संकल्प यात्रा निकाली। संकल्प यात्रा के दौरान वे वार्ड में घर-घर जाकर लोगों से मिले और उनका हालचाल जाना। सेक्टर 2 के लोगों ने विधायक श्री यादव को बताया कि उनके वार्डों में नाली की बड़ी समस्या है। नाली नहीं है। इस वजह से बारिश के दिनों में उनके घरों में गली का पानी भर जाता है। इस वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है। इस संबंध में वे कई बार पहले भी शिकायत व मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई पहल नहीं हुई। लोगों की इस मांग पर विधायक श्री यादव ने उन्हें आश्वस्त किया और कहा कि वे पूरी कोशिश करेंगे और जल्द ही उनकी यह समस्या को दूर कर दी जाएगी। इसके अलावा सेक्टर 2 के लोगों ने विधायक देवेंद्र यादव को राशन कार्ड की भी समस्या बताई। कई लोगों ने कहा कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है। उनका राशन कार्ड नहीं बन रहा है।कई लोगों ने बताया कि उनके पास एपीएल राशन कार्ड है। लेकिन उन्हें राशन नहीं मिलता। वे काफी परेशान है। ऐसे में विधायक श्री यादव ने उन्हें बताया कि उनकी सरकार ने सिर्फ भिलाई की जनता के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की जनता के लिए पहल की है।
विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, रमाकांत देशलहरे ब्लाक अध्यक्ष, आंचल श्रीवास्तव, हरीश सिंह, अभिषेक जेजे, संदीप कुमार एवं सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।