देश में 24 घंटे में 1823 नए कोरोना केस, कुल मामले हुए 33,610, ठीक होने की दर 25.19% | health ministry says total covid 19 cases in india toll to 33050 and 1074 total deaths 8325 patients cured coronavirus | nation – News in Hindi


जयपुर में अभी 567 एक्टीव केस हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से 1075 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में 630 मरीज ठीक हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 1075 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में 630 मरीज ठीक हो चुके हैं.
1823 new cases and 67 deaths reported in the last 24 hours
The total number of COVID19 positive cases in India rises to 33610 including 24162 active cases, 8373 cured, discharged, migrated and 1075 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/G0RbjT1ONT
— ANI (@ANI) April 30, 2020
देश में कुल 8373 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर अब 25.19 फीसदी हो गई है.
Recovery rate of #COVID19 cases stands at 25.19% which was 13.06% 14 days ago. Fatality rate is 3.2%. Comorbidities was found in COVID-19 patients in 78% of the deaths. Doubling rate of the cases has now increased to 11 days: Lav Agrawal, Joint Secy, Health Ministry https://t.co/X5WKTS5YCH
— ANI (@ANI) April 30, 2020
मामले दोगुने होने का समय 11 दिन हुआ
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में लॉकडाउन से पहले कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने का समय 3.4 दिन के करीब था. लेकिन मौजूदा समय में अब यह बढ़कर 11 दिन हो गया है. देश के कुछ राज्यों में यह डबलिंग रेट 11 दिन से भी अधिक है. दिल्ली, यूपी, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु और पंजाब में यह डबलिंग रेट 11 से 20 दिन के बीच है. वहीं कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड, केरल और लद्दाख में डबलिंग रेट 20 से 40 दिन का है.
लोगों को घर भेजे जाने के लिए राज्यों की ओर ट्रेन चलाए जाने की मांग पर गृह मंत्रालय ने साफ किया कि लोगों को घर भेजने के लिए सिर्फ बसें ही इस्तेमाल की जाएंगी.
यह भी पढ़ें:- आरोग्य App पर रजिस्ट्रेशन किए बिना नहीं चला पाएंगे नया स्मार्टफोन- सूत्र
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 4:26 PM IST