देश दुनिया

देश में 24 घंटे में 1823 नए कोरोना केस, कुल मामले हुए 33,610, ठीक होने की दर 25.19% | health ministry says total covid 19 cases in india toll to 33050 and 1074 total deaths 8325 patients cured coronavirus | nation – News in Hindi

देश में 24 घंटे में 1823 नए कोरोना केस, कुल मामले हुए 33,610, ठीक होने की दर 25.19%

जयपुर में अभी 567 एक्टीव केस हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से 1075 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में 630 मरीज ठीक हो चुके हैं.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को गृह मंत्रालय, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और अन्‍य विभागों ने संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कोरोना संक्रमण (Covid 19) से जुड़ी जानकारी साझा की. गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि अस्‍पताल में भर्ती मरीजों का पूरा खयाल रखा जा रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1823 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 33610 हो गई है. वहीं देश में कुल सक्रिय मामले अब 24162 हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 1075 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में 630 मरीज ठीक हो चुके हैं.

 

देश में कुल 8373 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर अब 25.19 फीसदी हो गई है.

 

मामले दोगुने होने का समय 11 दिन हुआ
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में लॉकडाउन से पहले कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने का समय 3.4 दिन के करीब था. लेकिन मौजूदा समय में अब यह बढ़कर 11 दिन हो गया है. देश के कुछ राज्‍यों में यह डबलिंग रेट 11 दिन से भी अधिक है. दिल्‍ली, यूपी, जम्‍मू-कश्‍मीर, ओडिशा, तमिलनाडु और पंजाब में यह डबलिंग रेट 11 से 20 दिन के बीच है. वहीं कर्नाटक, हरियाणा, उत्‍तराखंड, केरल और लद्दाख में डबलिंग रेट 20 से 40 दिन का है.

लोगों को घर भेजे जाने के लिए राज्‍यों की ओर ट्रेन चलाए जाने की मांग पर गृह मंत्रालय ने साफ किया कि लोगों को घर भेजने के लिए सिर्फ बसें ही इस्‍तेमाल की जाएंगी.

यह भी पढ़ें:- आरोग्य App पर रजिस्ट्रेशन किए बिना नहीं चला पाएंगे नया स्मार्टफोन- सूत्र

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 30, 2020, 4:26 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button