अब और अधिक सटीक की जा सकती है मानसून, चक्रवातों की भविष्यवाणी: अध्ययन | Monsoons cyclones can be predicted more accurately now says study | nation – News in Hindi


मानसून, चक्रवातों की भविष्यवाणी अब और सटीक की जा सकेगी
देश विदेश की कई टीमों ने भविष्य मौसम प्रणाली निगरानी के प्रयोगों के लिए एक खाका तैयार किया जो बारिश (Rain) की मात्रा जैसी चीजों का पूर्वानुमान व्यक्त करने के लिए महत्वपूर्ण है.
देश विदेश की टीमों ने तैयार किया खाका
आईआईएससी (IISC) ने एक बयान में कहा कि दक्षिण बंगाल की खाड़ी (South Bay of Bengal) में एक अनुसंधान पोत का इस्तेमाल करते हुए आईआईएससी, बेंगलुरु और ब्रिटेन स्थित पूर्वी आंग्लिया विश्वविद्यालय (University of East Anglia) तथा कई भारतीय संस्थानों की टीमों ने भविष्य मौसम प्रणाली निगरानी के प्रयोगों के लिए एक खाका तैयार किया जो बारिश की मात्रा जैसी चीजों का पूर्वानुमान व्यक्त करने के लिए महत्वपूर्ण है.
अनुसंधापन परियोजना का नेतृतव आईआईएससी में पर्यावरणीय एवं महासागरीय विज्ञान केंद्र के प्रोफेसर पी एन विनयचंद्रन और यूईए के पर्यावरणीय विज्ञान एवं गणित स्कूल के प्रोफेसर एड्रियन मैथ्यूज ने किया. बयान में कहा गया कि अध्ययन ‘नेचर साइंटिफिक रिपोर्ट’ में प्रकाशित हुआ है. परियोजना के लिए वित्तीय मदद पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार और प्राकृतिक पर्यावरणीय अनुसंधान परिषद, ब्रिटेन ने प्रदान की.इस कार्य में समुद्री अन्वेषण से जुड़े पोत ‘आरवी सिंधु साधना’ का इस्तेमाल किया गया.
ये भी पढ़ें-
संक्रमण से उबर कर फिर से पढ़ाई में जुट गयी है देश की पहली कोविड-19 मरीज
IIT छात्रों ने इनट्यूबेशन बॉक्स बनाने के लिए शुरू किया क्राउडफंडिंग अभियान
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 7:54 PM IST