Uncategorized

थाना प्रभारी सुनीता यादव के तानाशाह, दुर्भावनापूर्ण व राजनीतिक पूर्ण कार्यप्रणाली से लोग परेशान हो गये है। जिसकी शिकायत लगातार मुख्यमंत्री , गृह मंत्री व पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी से किया गया है

सबका संदेश न्यूज़9425569117

छत्तीसगढ़ /कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुमिता यादव के खिलाफ विरोध का स्वर थमने का नाम नही ले रहा है, इनके तानाशाह, दुर्भावनापूर्ण व राजनीतिक पूर्ण कार्यप्रणाली से लोग परेशान हो गये है। जिसकी शिकायत लगातार मुख्यमंत्री , गृह मंत्री व पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी से किया गया है
थाना प्रभारी के विरुध्द पहले अपराधिक मामले की विवेचना में लापरवाही , दूसरे में पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार व तीसरी घटना यूथ कांग्रेस के वालेंटियर के साथ दुर्व्यवहार व नगर के प्रतिष्ठित लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार को लेकर नगर पंचायत पांडातराई के कांग्रेस सत्ता पक्ष के सात पार्षद सहीत कई नगरवासियों ने थाना प्रभारी को हटाकर उचित कारवाई करने पुलिस अधीक्षक से शिकायत किये है ।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री, गृहमंत्री व पुलिस महानिदेशक को शिकायत का प्रति प्रेषित कर शिकायत कर्ताओं ने यह भी चेतावनी दिया यदि थाना प्रभारी को हटाकर त्वरित कार्यवाही नही किया गया तो लॉकडाऊन खत्म होते ही थाना प्रभारी के खिलाफ सड़क में उतरकर आंदोलन किया जायेगा।पार्षदगण सहित नगरवासी ने थाना प्रभारी के खिलाफ दिये शिकायत में गंभीर आरोप लगाते हुऐ कहा की थाना प्रभारी के द्वारा लॉक डाऊन फायदा उठाकर पुलिस का भय दिखाया जा रहा है और पुलिसिया डंडा दिखाकर नियम कानून का हवाला देते हुऐ अवैध उगाही किया जा रहा है । वहीं महुआ शराब पकड़ने में अधिक ध्यान दिया जा रहा है ताकि लेन देन करते बने।वही थाना प्रभारी के द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नागरिको से सदभावना पूर्वक व्यवहार नही किया जाता और यदि किसी गलत चीजों का विरोध किया जाता है तो किसी से नही डरने तथा मंत्री व पुलिस के बड़े अधिकारी से संबंध का धमकी दिया जाता है।

 

उक्त मामले का शिकायत संयुक्त रूप से पार्षद सीटू सलूजा, सरोज जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, भीषण तिवारी, सविता पाटस्कर प्रिया गुप्ता, जानकी डाहिरे सहित नगरवासी तत्रिलोचन सलूजा, शिव गुप्ता अमन पटस्कर , आशीष दास , अश्वनी तिवारी, सूर्या ठाकुर अरमान खान सहित अनेक लोगों ने थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत किये।

Related Articles

Back to top button