देश दुनिया

महाराष्‍ट्र की 9 खाली सीटों पर चुनाव कराने पर कल फैसला संभव, ECI करेगा बैठक | ECI will held meeting on 1 may over election on maharashtra 9 vacant seats | mumbai – News in Hindi

महाराष्‍ट्र की 9 खाली सीटों पर चुनाव कराने पर कल फैसला संभव, ECI करेगा बैठक

चुनाव आयोग की बैठक शुक्रवार को होगी.

महाराष्‍ट्र (maharashtra) के राजभवन से जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्‍यपाल कोश्यारी ने चुनाव आयोग (ECI) से महाराष्ट्र विधान परिषद की नौ रिक्त सीटों पर जल्‍द से जल्‍द चुनाव की घोषणा करने का अनुरोध किया है.

नई दिल्‍ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को विधान परिषद में मनोनीत करने के लिये राज्य मंत्रिमंडल के सिफारिश करने के कुछ ही दिन बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat singh koshyari) ने चुनाव आयोग से राज्य विधानमंडल के उच्च सदन की नौ रिक्त सीटों के लिये चुनाव की घोषणा करने का गुरुवार को अनुरोध किया है. इस पर चुनाव आयोग (ECI) राज्‍य की खाली पड़ी 9 सीटों पर चुनाव कराने के लिए शुक्रवार को बैठक करेगा. इसमे मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा भी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये हिस्‍सा लेंगे.

राजभवन से जारी एक बयान में कहा गया है कि कोश्यारी ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र विधान परिषद की नौ रिक्त सीटों पर जल्‍द से जल्‍द चुनाव की घोषणा करने का अनुरोध किया है. राज्यपाल ने राज्य में मौजूद अनिश्चितता की स्थिति को खत्म करने के लिये नौ सीटों पर चुनाव कराने का चुनाव आयोग से अनुरोध किया है, जो 24 अप्रैल से रिक्त हैं.

 

अपने पत्र में कोश्यारी ने कहा कि केंद्र ने देश में लॉकडाउन लागू करने के सिलसिले में कई छूट की घोषणा की है. उन्होंने पत्र में कहा, ‘उस अनुसार, विधान परिषद सीटों के लिये चुनाव खास दिशानिर्देशों के साथ हो सकते हैं.’ बयान में कहा गया है कि उद्धव ठाकरे राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं, ऐसे में उन्हें 27 मई 2020 से पहले विधान परिषद में निर्वाचित होना पड़ेगा.

अपने पत्र में राज्यपाल ने कहा है कि केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन के मद्देनजर कुछ चीजों को लेकर कई तरह की छूट दे रखी है. ऐसे में काउंसिल की सीटों के लिए चुनाव कुछ दिशानिर्देशों के साथ हो सकते हैं. चुनाव आयोग ने कोरोना संकट के बीच इन 9 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया को रोक दिया था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खुद को एमएलसी मनोनीत करने को लेकर राज्यपाल के फैसले पर असमंजस के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था. सूत्रों के अनुसार, उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से फोन पर बात कर उन्हें बताया कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की कोशिशें की जा रही है.

यह भी पढ़ें: लंबा चला लॉकडाउन तो कोरोना नहीं बल्कि भूख से मरने लगेंगे लोग: नारायण मूर्ति

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 30, 2020, 10:51 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button