खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

विक्की शर्मा के कांग्रेस से निष्कासन के बाद उनकी पत्नी आई सामने

कहा मेरे पति को झूठे प्रकरण में फंसाने का षडयंत्र रच रहे हैं कांग्रेसी

प्रधानमंत्री,गृहमंत्री,मुख्यमंत्री, सांसद, आईजी एसपी को पत्र के माध्यम से की शिकायत

भिलाई। पिछले दिनो कांग्रेस के नेता विक्की शर्मा द्वारा अर्णव गोस्वामी के समर्थन मेेंं राज्यपाल के नाम सुपेला थाना में ज्ञापन दिये जाने के मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्हे कांग्रेस से छ: साल के लिए निष्कासित कर दिया था। उसके बाद विक्की शर्मा उर्फ हरिकृष्ण शर्मा की पत्नी अब सामने आई है और उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी के कुछ पदाधिकारियों पर यह आरोप लगाया है कि वे उनके पति विक्की शर्मा को शराब तस्करी के झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज देने मेरे पति के साथ बतौर कर्मचारी हरिजन जाति के अंबिका प्रसाद के साथ लेन देने के पुराने मामले  में जातिगत आधार पर एवं ब्याज के लेन देन के मामले में तथा अन्य आपराधिक मामले में फंसाने की कार्यवाही की किये जाने की शिकायत श्रीमती निलु शर्मा ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छग के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, जिले के सांसद विजय बघेल, पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय को पत्र भेजकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। श्रीमती शर्मा ने पत्र में कहा है कि कांग्रेस द्वारा उनके पति विक्की शर्मा को शराब तस्करी और पूर्व में एक हरिजन अंबिका प्रसाद द्वारा रूपये के लेन देने के मामले में जिस केस में पुलिस पूर्व में ही उनके पति का बयान लेकर उसमें वास्तुगत स्थिति को देख कोई कार्यवाही नही की थी उस मामले में फिर से मेरे पति को फंसाने के लिए पुसिल पर दबाव बनाया जा रहा है। जिसके कारण उनके पति घर से कहीं अन्यत्र चले गये हैं।

विक्की शर्मा की पत्नी निलु शर्मा ने पूर्व में अंबिका प्रसाद द्वारा लेन देने की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई माह पहले एक हरिजन व्यक्ति अंबिका प्रसाद द्वारा आपसी लेन देन के मामले में जो पिछले कई माह पूर्व थाने में शिकायत कर ब्याज लेन देन और जातिगत मामले में फंसाने का प्रयास किया गया था जिसमें पुलिस ने उनके पति विक्की शर्मा का बयान लेकर वास्तुगत स्थिति से अवगत होकर कोई कार्यवाही नही की थी।  इस मामले में चेक अनादरण के संबंध में नोटिस भेजा गया है और उसकी जानकारी थाना जामुल,कोतवाली थाना सेक्टर 6 और सुपेला थाना में भी दी गई है। फिर से इस मालमे मेें राजीतिक द्वेश के कारण मेरे पति को फंसाने का पूरा का पूरा षडयंत्र रचा गया है।

विक्की की भाजपा और संघ से बढ रही नजदीकिया नही आ  रही है कांग्रेस को रास
पत्रकार अर्णव गोस्वामी के समर्थन में कूदे विक्की शर्मा की मुश्किले अब दिन प्रतिदिन बढते ही जा रही है, जहां एक ओर उन्होंने समर्थन लेकर राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस के नेताओं से बडा पंगा ले लिया, उसी की खार खाये बैठे कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें छ: साल के लिए कांगे्रस से बाहर का रास्त दिखा दिया। वहीं दूसरी ओर विक्की शर्मा के समर्थन मामले में भाजपा  और संघ के लोग  काफी खुश थे, और ऐसा माना जा रहा था कि लंबे समय से कांग्रेस पार्टी मे रहने वाले विक्की शर्मा का अब कांग्रेस पार्टी से मोहभंग हो गया है, मोहभंग ऐसे समय में हुआ जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। ऐन केन प्रकरण विक्की शर्मा संघ के प्रमुख नेता व सांसद विजय बघेल के बेहद करीब हो गये थे, ऐसे बहुत सारे प्रमुख कारण थे, जो कांग्रेस पार्टी के नेता पचा नही पा रहे थे, कि विक्की शर्मा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कभी भी भाजपा प्रवेश कर सकते हैं, इस तरह की अटकलों का बाजार दुर्ग भिलाई में गर्म था। यही दो प्रमुख कारण है जिसकी वजह से कांग्रेस सरकार अब उन पर और उनके परिवार पर पुलिसिया शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो दुर्ग जिले में विभिन्न थानाक्षेत्रांतर्गत दर्ज अपराधों की फाईल खोले जाने की चर्चा भी इन दिनों सरगर्म है। सूत्रों की माने तो पिता के साथ साथ उनके पुत्र जय शर्मा की भी फाईल खोले जाने की जानकारी मिल रही है। इसी कड़ी में उनकी पत्नी ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्षता के साथ जांच कराने और झूठे मामले में नही फंसाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button