सडक़ सुरक्षा सप्ताह में महिलाओं ने निकाली बाईक रैली
दुर्ग। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान दुर्ग पुलिस द्वारा महिला बाइक रैली निकाली गई। सडक़ सुरक्षा सप्ताह में पटेल चौक दुर्ग से सिविक सेंटर भिलाई तक दुर्ग पुलिस द्वारा एक रैली निकाली गई। जिसमें हेलमेट की अनिवार्यता की जानकारी दी गई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाना था। इस कार्यक्रम के दौरान यातायात के विभिन्न नियमों के स्लोगन का भी प्रदर्शन किया गया, साथ ही मोटरसाइकिल चलाने एवं उस पर बैठने वालों को भी हेलमेट पहन कर चलने की समझाइश दी गई । वर्ष 2018 में सिर्फ दुर्ग जिले में ही 218 लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें ज्यादातर लोग मोटरसाइकिल सवार थे। महिला बाईक रैली पटेल चौक दुर्ग से प्रारंभ होकर मालवीय नगर चौक, वाय सेप ब्रिज, नेहरूनगर, सूपेला चौक, 25मिलियन चौक, ग्लोब चौक होते हुए सिविक सेन्टर में समाप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम द्वारा उपस्थित जनसमूह को हेलमेट पहनने व यातायात नियमों का पालन करने शपथ दिलाई गई।