छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई तीन महाविद्यालय भवन का हुआ सैनिटाइजेशन

लॉकडाउन खत्म होने की संभावना के तहत हुई तैयारी

भिलाई तीन । नगर निगम भिलाई तीन चरोदा ने डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 में महाविद्यालय भवन के सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के कारण महाविद्यालय बंद है। वार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। 3 मई से लॉकडाउन खत्म होने के बाद महाविद्यालय में कार्य शुरू होने की संभावना को देखते हुए पूरे महाविद्यालय भवन में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ श्रीमती अमृता कस्तूरे ने जानकारी दी कि परीक्षा की संशोधित समय सारणी जारी नहीं की गई है। स्नातकोत्तर कक्षाएं की नियमित कक्षाएं भी बंद हो गई है। परन्तु महाविद्यालय प्रारंभ होने के बाद छात्र विभिन्न कार्य जैसे परीक्षा समय सारणी की जानकारी लेने टीसी अंकसूची इत्यादि कार्य हेतु महाविद्यालय आएंगे। अत: भवन का सैनिटाइजेशन आवश्यक था। उन्होंने जानकारी दी कि महाविद्यालय में छात्रों को सोशल डिस्टेसिंग एवं कोरोना से बचने आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। महाविद्यालय द्वारा छात्रों का ऑनलाइन शिक्षण कार्य किया जा रहा है। छात्रों को व्हाट्सएप एवं इंटरनेट द्वारा स्टडी मटेरियल एवं लेक्चर विडियो उपलब्ध कराया जा रहा है। महाविद्यालय के शिक्षक इस दिशा में घर से ही कार्य कर रहे हैं। शिक्षकों द्वारा लेक्चर विडियो बनाकर यूट्यूब पर डाला गया है। इस अवसर पर नितिश दुबे जनभागीदारी अध्यक्ष उपस्थित थे। उन्होंने कोरोना से महाविद्यालय को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सैनिटाइजिंग मशीन क्रय करने के निर्देश दिए एवं स्वयं कार्य का अवलोकन किया।

सैनिटाइजेशन का कार्य महाविद्यालय के पूर्व छात्र नजरुल इस्लाम एवं उनकी टीम के सदस्यों श्रीकांत वर्मा, युवराज कश्यप, सुनील साहू, रोशन निर्मलकर द्वारा किया गया। महाविद्यालय की सैनिटाइजेशन समिति से डॉ मनीष कालरा, डॉ रमेश त्रिपाठी, डीआर श्रीवास्तव, बलराज ताम्रकार एवं शैलेन्द्र कुशवाहा उपस्थित थे। महाविद्यालय स्टाफ से भेलेश्वर महिपाल, इनुस खान, गौतम पटेल, दीपक, प्रवीण दामले ने सैैनिटाइजेशन में सहयोग किया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने जनभागीदारी अध्यक्ष नितीश दुबे एवं नजरुल इस्लाम की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button