खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आटो,टेम्पों, ई-रिक्शा चालकों को सम्मानराशि एवं गुड्स वाहन का क्वार्टर टैक्स राज्य सरकार करे माफ-कुरैशी

भिलाई। प्रदेश के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वन एवं परिवहन मंत्री  मोहम्मद अकबर को ई-मेल कर के आग्रह किया है कि छत्तीसगढ में कई हजारों के तादाद में शिक्षित बेरोजगार एवं सामान्य लोग आटो और टेम्पों ई-रिक्शा और लाईट गुड्स मोटर वाहन हल्के माल वाहक और मीडियम गुड्स वाहन माध्यम मालवाहक चलाकर अपने एवं अपने परिवार का गुजर बसर करते आ रहे है कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के वजह से 22/3/2020 से पूरे देश में लाकडाउन होने के कारण सभी वाहन बंद हो गया है जिसके कारण जीविकाउपार्जन की स्थिति दयनीय हो गई है तत्काल अन्य राज्यों की तरह आटो टेम्पों, ई-रिक्शा चालकों को राज्य शासन की ओर से सहायता प्रदान किया जाए और अन्य वाहनों का तीन महिने का टैक्स माफ किया जाए।

कुरैशी ने पत्र में लिखा है कि लाकडाउन के समय ड्रायवरी लाईसेंस और गाडीयों का फीटनेस समाप्त हो गया है उसे परिवहन विभाग का कार्यालय खुलने तक मान्य माना जायेगा। इनका किसी प्रकार विलंब शुल्क फाईन नहीं पटाना पडेगा यह व्यवस्था दिया लेकिन यह बहुत बडा राहत नहीं है चूंकि केन्द्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण कार्यालय को शासन ने बंद कर रखा है ऐसी स्थिति में छुट दिया जाना कोई बडी बात नहीं है चूंकि कार्यालय बंद करने के निर्देश केन्द्र सरकार राज्य शासन का है राज्य शासन से अनुरोध है कि इस विषम परिस्थिति में हर वर्ग का हर व्यक्ति दुनिया में आई विपदा से निपटने के लिए सहयोग कर रहा है इसलिए राज्य शासन से अनुरोध है कि कम से कम तीन महिने का टैक्स समस्त गुड्स वाहनों कर छुट दिया जाए और टेम्पों आटों, ई-रिक्शा चालकों को राज्य शासन की ओर से क्षतिपूर्ति के नाम अन्य राज्यों की तरह इन्हें भी सम्मानजनक राशि प्रदान किया जाए। राज्य शासन के आभारी रहेंगे।

Related Articles

Back to top button