भिलाई इस्पात संयंत्र से आज 91 अधिकारी और कर्मचारी हुए रिटायर
सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को बीएसपी प्रबंधन ने दी विदाई
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र ने कम्पनी की सेवा से गुरूवार 30 अपै्रल को सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों एवं गैर-कार्यपालकों को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें संयंत्र के विभिन्न विभागों व सभागारों से विदाई दी। इस दौरान कोरोना वायरस से निर्मित विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाता है।
इन समारोहों को सादे रूप में प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा अलग-अलग दिनों व समय पर आमंत्रित कर कार्मिकों व अधिकारियों को विदा किया गया। साथ ही इन समारोह में कोरोना वायरस हेतु जारी सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया। इस हेतु कोई समारोह का आयोजन नहीं किया गया। इस माह बीएसपी से कुल 91 कार्मिक हुए सेवानिवृत्त। जिसमें 17 कार्यपालक एवं 74 गैर-कार्यपालक शामिल हैं।
भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से अपै्रल में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों में श्री प्रदीप कुमार घोष, श्री के डी नामदेव, श्रीमती मधु जैन सिंह, श्री एस के अब्दुल अहमद, श्री एम के मिश्रा, श्री ए एल मलोडिया, डॉ बी एम तिवारी, श्री जी मरचट्टीवार, श्री हरदेव सिंह गिल, श्री शेखर भट्टाचार्य, श्री मोहम्मद अनिक अहमद, श्री बी के थपलियाल, श्री एस के व्ही देशपाण्डे, श्री राजू घाटे, श्री दिलीप शिरपुरकर, श्री क्रिस्टोफर हैदर एवं श्री के आर नायक शामिल हैं।