मोहम्मद शाहिद ने खोला गरीबों, मजदूरो और मजबूरों के लिए राहत शिविर
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोज ले रहे हैं बड़ी संख्या में सूखा राशन और सब्जी
भिलाई। केन्द्र सरकार द्वारा लॉकडान किये जाने के समय से ही लगातार युवक कांग्रेस के राष्टीय सचिव मोहम्मद शाहिद लगातार गरीबों और मजदूरों तथा मजबूर लोगों को सूखा राशन बांटने का कार्य कर रहे हैं। अब वे लॉकडाउन का दूसरा फेस शुरू होते ही सेक्टर 7 में राहत शिविर खोल दिये हैं और वे सेक्टर 7 दशहरा मैदान में सुखा राशन सामग्री सब्जी का वितरण कर हरे है जहां बड़ी संख्या में लोग सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए कतार में राहत सामग्री ले रहे है, दरअसल ये पूरी जो व्यवस्था है वो युवा कांग्रेस के बैनर तले की गई है, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद ने हमारे संवाददाता को बताया कि जब लॉक डाउन का दूसरा फेस प्रारंभ हुआ तो हमने यहाँ राहत शिविर बनाया, क्योकि सेक्टर 7 भिलाई का सेंटर पॉइंट है इसलिए भिलाई निगम क्षेत्र रिसाली निगम क्षेत्र के जरूरतमंद लोग यहाँ आसानी से पहुचते है, क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्र में हमारे कार्यकर्ता रोजाना 400 जरुरतमंदों की सूची तैयार करते है और दुसरे दिन यहाँ पर हम उनको चावल, दाल, आटा और हरी सब्जियां भी वितरण करते है ! ऐसे हम यहाँ से प्रतिदिन अलग अलग चिन्हित 400 जरुरतमंदों को राहत सामग्री का वितरण करते है, जब हम लोगो ने इस राहत शिविर की शुरुवात की तो हम लोगो ने आपसी सहयोग से शुरु किया लेकिन हमारे इस कार्य को देख अब लगातार लोग हमसे जु? रहे है और हमारे शिविर में जरुरतमंदों के लिए राशन सामग्री जमा करा रहे है ! आपको बता दे कि ये शिविर का आयोजन युवा कांग्रेस के बैनर तले किया जा रहा है जिसमे मोहम्मद शाहिद, जुल्फिकार अहमद, अमित कुमार, आनंद राव, सत्यम संस्थापक, मुकेश सिंह, मुकुल एवं अन्य का योगदान है !