लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर आज से फिर पुलिस हुई सख्त
भरी दुपहरी में चलाया खुर्सीपार गेट तिराहा पर वाहन चेकिंग का अभियान
वसूला जमकर जुर्माना
भिलाई । लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए वाहन लेकर बेवजह घूमने वालों पर आज पुलिस ने फिर से सख्ती बरतना शुरू कर दिया। भरी दुपहरी में खुर्सीपार गेट के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। खुर्सीपार थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र उके की मौजूदगी में चली इस कार्यवाही में ट्रेफिक नियमों के साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जमकर जुर्माना वसूला गया।
फोरलेन सड़क के खुर्सीपार गेट तिराहे पर पुलिस के चलाये दूसरे चरण के विशेष अभियान में आज नियम कायदों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। इस दौरान भिलाई-3 और पावर हाउस की दिशा से आने वाले ही नहीं बल्कि रेलवे फाटक होकर टाउनशिप की तरफ से आने वालों को भी पुलिस की टीम ने निशाने में लेकर कार्यवाही को अंजाम दिया। खुर्सीपार थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र उके स्यवं अपनी टीम के साथ मौके पर डटे रहे। दुपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को रोककर संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी के बाद ट्रेफिक नियम और लॉकडाउन की शर्तों के उल्लंघन पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही किया गया।
ज्ञातव्य हो कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए फिलहाल लॉकडाउन घोषित किया गया है। लेकिन आवश्यक वस्तुओं की खरीदी बिक्री के लिए एक निश्चित समयावधि में लोगों को घर से निकलने की छूट लागू शर्तों के तहत दी गई है। इसका फायदा उठाते हुए अनेक लोग बिना किसी ठोस कारण के वाहन लेकर घर से बाहर निकल रहे हैं। प्रशासन ने साफ निर्देश दे रखा है कि फिजिकली डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए काम के सिलसिले में घर से बाहर निकलने पर दुपहिया वाहन में केवल एक ही व्यक्ति सवार रहे। इसी तरह चार पहिया वाहन में दो से अधिक लोगों के चलने पर भी रोक लगी हुई है। इसके अलावा बाहर निकलने वाले हर शख्स के लिए मास्क पहनना या चेहरे को दुपट्टे से ढंककर रखना अनिवार्य है। बावजूद इसके ज्यादातर लोग कोरोना संक्रमण रोकने के इरादे से लागू नियम व शर्तों का उल्लंघन करते सड़क पर नजर आ रहे हैं। ऐसे ही लोगों के खिलाफ आज खुर्सीपार पुलिस ने अभियान चलाकर कार्यवाही को अंजाम दिया। अभियान के दौरान चार पहिया और दुपहिया वाहन के कागजात, प्रदूषण, ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट नहीं पहने पाये जाने वालों के चालान काटे गये।
बेवजह न घूमे लोग: थानाप्रभारी उके
खुर्सीपार थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र उके ने कोरोना संक्रमण के खतरे का हवाला देकर लोगों से बेवजह बाहर न निकलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोई भी हो लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बिना किसी जरुरी काम के बाहर निकलने वालों पर पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी। छूट की समयावधि में जरुरी होने पर दुपहिया में केवल एक व्यक्ति बाहर निकल सकता है। इस दौरान मास्क और हेलमेट पहनना अनिवार्य है। वहीं चारपहिया वाहन में दो से अधिक लोगों की मौजूदगी में कार्यवाही की जाएगी।