देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio का Q4 मुनाफा 177% बढ़कर 2331 करोड़ रुपये – Reliance Jio Q4 results Net profit nearly triples and stands at 2331 crore in January to march 20020 | business – News in Hindi
पिछले साल के मुकाबले तीन गुना बढ़ा रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट
जनवरी-मार्च तिमाही में रिलायंस जियो (Reliance Jio) का मुनाफा 177 फीसदी बढ़कर 2331 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि इस दौरान जियो की आमदनी 14,835 करोड़ रुपये रही है.
चौथी तिमाही में Reliance JIO के उपभोक्ताओं की संख्या तीसरी तिमाही के 37 करोड़ से बढ़कर 38.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. पिछले हफ्ते दुनिया की बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) ने देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) में 43,574 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया. फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. भारत में टेक्नॉलजी सेक्टर में यह एफडीआई (FDI) के तहत अबतक का सबसे बड़ा निवेश है.
यह भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज का Q4 मुनाफा 6,348 करोड़ रुपये, आमदनी 1.36 लाख करोड़ रुपये
रिलायंस जियो के मुनाफे पर एक नज़र- चौथी तिमाही में रिलायंस जियो को 2331 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि इस दौरान जियो की आमदनी 14,835 करोड़ रुपये रही है. Reliance JIO की आय पिछली तिमाही के 13998 करोड़ रुपये से बढ़कर 14835 करोड़ रुपये रही है. चौथी तिमाही में Reliance JIO का एबिटडा 5601 करोड़ रुपये से बढ़कर 6201 करोड़ रुपये रहा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, “हमें खुशी है कि हमने इन कठिन समय में अपने ग्राहकों के लिए कनेक्टिविटी और कामकाज को आसान बना दिया है. जियो का हर कर्मचारी ‘ग्राहक पहले’ की सोच से काम करने को प्रशिक्षित है. इससे ग्राहकों का भरपूर आशीर्वाद हमें मिल रहा है.हम अब लगभग 40 करोड़ भारतीयों की सेवा कर रहे हैं.
जियो भारत में डिजिटल क्रांति का नेतृत्व कर रहा है. हमारी सेवाओं को ग्राहकों द्वारा तहेदिल से अपनाया जाना हमें और अधिक बेहतर बनने के लिए प्रेरित करता है. जियो दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल कंपनियों में से एक, फेसबुक के साथ विकास के अगले चरण पर चल पड़ी है. हम साथ मिलकर भारत को वास्तव में डिजिटल समाज बनाने के लिए दृढ़ संकल्प हैं.
डिस्केलमर- न्यूज18 हिंदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट- रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सैलरी नहीं लेने का फैसला किया
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 7:40 PM IST