Uncategorized

एसएस अस्पताल में खुशी साहू का सफल ऑपरेशन

भिलाई। नंदिनी रोड स्थित एसएस अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची 10 वर्षीय बच्ची का चिकित्सकों द्वारा सफल ऑपरेशन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। डॉक्टरों की दस सदस्यीय टीम ने इस ऑपरेशन को सफल बनाने में अपनी महती जिम्मेदारी निभाई है। इस संबंध में अस्पताल के आईसीयू इंचार्ज डॉ. अमोल पराते ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्ग के सुभाष नगर निवासी राजूलाल साहू की पुत्री खुशी साहू गत दिवस अपने घर के पहले माले से सिर के बल नीचे गिर गई थी। जिससे इसके दिमाग की हड्डी दब चुकी थी और रक्त काला हो गया था। परिजन इसके उचित इलाज के लिए राजधानी रायपुर सहित कई जगहों पर इलाज के लिए गए, लेकिन डेढ़ से दो लाख खर्च आने की वजह से उन्होने एसएस अस्पताल पहुंचकर अपनी पुत्री का इलाज करवाने की मंशा जाहिर की। तब जाकर अस्पताल के डॉयरेक्टर आर.पी. गुप्ता, डॉ. अमित जैन एवं अन्य स्टॉफ ने खुशी साहू का मात्र 75 हजार रु. में सफल ऑपरेशन कर दिया। खुशी को दो दिन अस्पताल के आईसीयू में रखा गया था अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। कल उसे छुट्टी दे दी जाएगी। उसका परिवार डॉक्टरों के इस इलाज के प्रति उन्होने साधुवाद दिया है।

Related Articles

Back to top button